लालकुआं : जूडो एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से युवा कल्याण के बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल आमवाला में आयोजित दो दिवसीय राज्य जूडो प्रतियोगिता में नैनीताल जिले का दबदबा रहा, लालकुआं काररोड संजय नगर स्थित सिद्धांत सरस्वती एकेडमी के 12 बच्चों ने मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, पौड़ी, टिहरी, देहरादून एवं हरिद्वार जिले के करीब 250 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें मिनी ग्रुप, सब जूनियर, कैडेट एवं जूनियर ग्रुप की प्रतियोगिताएं हुई।
इस प्रतियोगिता में नैनीताल से सिद्धांत सरस्वती अकैडमी के 14 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें से (3 स्वर्ण, 6 रजत, 3 कांस्य ) 12 ने मैडल प्राप्त कर नैनीताल जिले का नाम रोशन किया l
इस अवसर पर बिद्यालय परिवार व विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने बच्चों को सुभकामनाये दी।

मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्र हैं ….
मिनी ग्रुप
-तन्मय मेहरा (-18 किग्रा): कांस्य
-मयंक मेहरा (-22 किग्रा): स्वर्ण
-ललित रुवाली (-30 किग्रा): रजत
-हेमंत शाह (-35 किग्रा): कांस्य
-कार्तिक शाही (-40 किग्रा): रजत
-लक्ष्य शाही (+40 किग्रा): रजत
-भानवी बिष्ट (-18 किग्रा): रजत
-भावना शाही (-36 किग्रा): रजत

सब जूनियर
-राशि धामी (-40 किग्रा): कांस्य
-भूमि मेहरा (-40 किग्रा): सोना
-चेतना थुवाल (-48 किग्रा): सोना
-हर्षवर्धन (-50 किग्रा): रजत


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें