लालकुआं : मानसी रावत ने नेशनल जूडो प्रतियोगिता में जीता ब्रॉन्ज, साई में हुआ चयन, बिंदुखत्ता में भव्य विजय रैली

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • चाइल्ड सैक्रेड की मानसी रावत ने नेशनल जूडो प्रतियोगिता में जीता ब्रॉन्ज, साई में हुआ चयन, बिंदुखत्ता में भव्य विजय रैली

लालकुआं। बालिका दिवस के अवसर पर चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की दसवीं की छात्रा मानसी रावत ने अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन से उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। मानसी ने जूडो फेडरेशन इंडिया द्वारा पुणे में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ मानसी का चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में भी हुआ है। जल्द ही उन्हें भोपाल स्थित साई जूडो अकादमी में प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा। यह गर्व का विषय है कि मानसी साई में चयनित नैनीताल जिले की दूसरी बालिका हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की ही एक छात्रा का चयन साई में हुआ था, जिससे विद्यालय ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।

मानसी की इस उपलब्धि पर शुक्रवार को बिंदुखत्ता क्षेत्र में भव्य विजय रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत प्रातः 10 बजे शहीद स्मारक से हुई, जो काडा रोड बाजार और आसपास के गांवों से होती हुई विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। रैली के दौरान स्थानीय निवासियों ने फूल बरसाकर मानसी का भव्य स्वागत किया। जैसे ही रैली विद्यालय परिसर में पहुंची, मानसी के सम्मान में फूलों की वर्षा और “मानसी रावत जिंदाबाद” के जयकारों से माहौल गूंज उठा।

विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में मानसी को फूल-मालाओं और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक बसंत पांडे ने कहा पहले खेलों में बालक वर्ग का ही वर्चस्व होता था, लेकिन अब बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। मानसी की उपलब्धि यह साबित करती है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।

विद्यालय की प्रबंध निदेशक सुनीता पांडे ने कहा मानसी ने सीमित संसाधनों के बावजूद जो उपलब्धि हासिल की है, वह प्रेरणादायक है। विद्यालय का प्रयास रहेगा कि खिलाड़ियों को हर संभव सहायता और अवसर प्रदान किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: IPS अमित श्रीवास्तव की पुस्तक 'तीन' की लेखक व IAS रयाल ने की समीक्षा
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(Job Alert) विभिन्न विभागों और संस्थाओं के आई रिक्तियां

विद्यालय की जूडो कोच कविता आर्य ने बताया कि फाइनल राउंड में मानसी को गलत निर्णय का सामना करना पड़ा, लेकिन उसने हार नहीं मानी। विरोध के बाद आयोजकों ने उसे पुनः मौका दिया, और उसने दोबारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने कहा, “अपने अधिकारों के लिए लड़ना और खेल भावना बनाए रखना हर खिलाड़ी की पहचान है।

मानसी के माता-पिता राकेश रावत और पद्मा रावत ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि को उसकी मेहनत और विद्यालय के सहयोग का परिणाम बताया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने दूरभाष पर मानसी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। मानसी जैसी प्रतिभाएं उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं, यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आज भी इन जिलों में बारिश के आसार

कार्यक्रम में भाजपा नेता भारत नेगी, भगवत सिंह रावत, तुलसी देवी, शुभम फर्सवाण, निकिता रावत, भावना पटवाल, पूजा तिवारी, और सैकड़ों अभिभावकों व विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी विद्यालय ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं। मानसी की यह उपलब्धि उत्तराखंड की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

चित्र परिचय:

मानसी रावत के सम्मान में रैली निकालते चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के छात्र-छात्राएं और अभिभावक।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments