हल्द्वानी : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बने नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने रानीबाग बायपास के पास रानीबाग चुंगी पर निवासी सरस्वती तिवारी पर गुलदार ने किया हमला का प्रयास किए जाने का मामला संज्ञान में लिया है इसके पश्चात अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए वन विभाग को गश्त बढ़ाए जाने और पिंजरा लगाने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार शाम को जैसे ही सांसद श्री अजय भट्ट को जानकारी मिली कि रानी बाग चुंगी क्षेत्र में गुलदार द्वारा घर के आगे खड़ी महिला सरस्वती तिवारी गुलदार द्वारा हमले का प्रयास किया गया है। तो श्री भट्ट ने तत्काल कमिश्नर श्री दीपक रावत और डीएफओ चंद्रशेखर जोशी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा से दूरभाष पर वार्ता करते हुए क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाते हुए पिंजरा लगाने के निर्देश दिए हैं। श्री भट्ट ने बताया कि ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि इससे पहले भी क्षेत्र में गुलदार की हरकत देखी गई है फिलहाल महिला सुरक्षित है। लेकिन क्षेत्र में गुलदार की दहशत व्याप्त है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें