हल्द्वानी- ऐसे मारा था गुलदार को, खाल के साथ पकड़े गए तस्करो ने किया खुलाशा, STF को मिली कामयाबी

खबर शेयर करें -

Haldwani News- उत्तराखंड एसटीएफ ने भवाली वन प्रभाग अंदर मारे गए एक गुलदार की खाल व उसके दांतों के साथ दो वन्य जीव अंग तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ और भवाली कोतवाली की संयुक्त् टीमने यह कार्रावाई की । कल शाम से दोनों आरोपियों से भवाली थाने में पूछताछ जारी है। आरोपियों ने बताया कि वे इस गुलदार को तकरीबन एक साल पहले भवाली वन प्रभाग के जंगल में फंदा लगाकर फंसाया गया था और बाद में उसका गला धारदार हथियार से काट कर मार दिया गया। दोनों को भवाली के टीवी सेनीटोरियम के नजदीक से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहां कपड़े के गोदाम में लगी आग, मची अफरा तफरी

एसटीएफ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बरामद खाल की लम्बाई करीब 7 फीट व चौड़ाई करीब 4 फीट है। गुलदार शेड्यूल विलुप्त प्राय: 1 के वन्य जीवों सूची में आता है इसलिए आरोपियों के खिलाफ थाना भवाली में वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह यह गुलदार की खाल भवाली वन प्रभाग से लेकर आये थे।

खाल करीब एक वर्ष पुरानी है तथा इस गुलदार को जंगल में फन्दा लगाकर गले में किसी धारदार हथियार से मारा गया है। वह पहले भी कई बार अवैध वन्य जीव अंगो की तस्करी पहाड़ो से उत्तर प्रदेश व दिल्ली आदि राज्यों में कर चुके है। दोनों इस लैपर्ड की खाल को उत्तराखण्ड में किस-किस से प्राप्त करते है तथा उत्तर प्रदेश में किस-किस को सप्लाई करते है इस सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी और नैनीताल में अब नो पार्किंग में खड़ा है वाहन तो भुगतना पड़ेगा चालान
यह भी पढ़ें 👉  Breaking News- सोने के दाम में आई भारी गिरावट

गिरफ्तार व्यक्तियों के अनिल कुमार जोशी और विनोद कुमार आर्या बताए गए हैं। 40 वर्षीय अनिल जोशी श्याम खेत भवाली का रहने वाला है। जबकि 31 वर्षीय विनोद कुमार आर्या गौलापार के कालीपुर का रहने वाला है। उनके हवाले से बरामद हुई आल्टो कार संख्या यूके04 एन 7620 सीज कर दी गई है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments