हल्द्वानी : के.वी.एम. पब्लिक स्कूल लामाचौड़ को सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं चलाने की मान्यता दे दी गई है। सीबीएसई द्वारा विद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम ‘गुरु दक्षता ‘का शुभारंभ मैनेजर श्री भव्य भंडारी ,प्रधानाचार्य श्रीमती सी. के .अमोला रिसोर्स पर्सन डॉ़्० प्रशांत कुमार व डॉ० हिमांशु जोशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।


स्वागत गीत, सरस्वती वंदना द्वारा कार्यक्रम का आरंभ किया गया। कार्यशाला का मुख्य विषय सीबीएसई द्वारा प्रदत्त विभिन्न एप व उनका शिक्षा में उपयोग रहा। दो दिवसीय कार्यशाला में सीबीएसई के परीक्षा कार्यक्रम ,छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु चलाई जा रही विभिन्न शैक्षिक योजनाएं ,अध्यापक और छात्रों के बीच भावात्मक संबंध बनाए रखना आदि सभी विषय गंभीरता पूर्वक बताए गए ।


रिसोर्स पर्सन द्वारा विद्यालय प्रबंधन की सराहना की गई। मैनेजर श्री भव्य भंडारी ने कहा कि विद्यालय इस तरह की कार्यशालाएं आगे भी आयोजित करता रहेगा। प्रधानाचार्या श्रीमती सी. के अमोला ने रिसोर्स पर्सन का आभार व्यक्त किया।







अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें