हल्द्वानी : हल्द्वानी नगर निगम प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया रहा यही वजह रही की बरेली रोड में नालियों की सफाई नहीं हो पाई और शहर का सारा कूड़ा और गंदा पानी पहली बरसात में ही गोरापड़ाव, बरेली, रोड तीन पानी सहित कई ग्रामीण इलाकों में फैल गया जहां गंदगी और बदबू के साथ ही संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है।
वही जल भराव और हो जाने के बाद अब प्रशासन भी नींद से जागा है। सफाई के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की जा रही है। जबकि यह काम मानसून से पहले हो जाना था।
नैनीताल – नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र के वार्डो में नालों, नहरो में जमा कचरे की सफाई के भौतिक सत्यापन हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाती है। अपर जिलाधिकारी
अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र हल्द्वानी क्षेत्र मंे नालों की सफाई हेतु पूर्व में नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई थी कतिपय कारणो के कारण कई नोडल अधिकारी सेवानिवृत्त, स्थानान्तरण आदि होेने के कारण सम्बन्धित वार्डो में संशोधित नोडल अधिकारियों को नामित किया जाता है।
अपर जिलाधिकारी ने तैनात सभी नोडल अधिकारियों को आदेशित किया है आवंटित वार्डो में नालों, नालियो में सफाई एवं जल प्रवाह की स्थिति का निरीक्षण करते हुये 4 जुलाई बुधवार तक वार्डवार सम्बन्धित नगर निकायों के नालों, नहरांे का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या फोटोग्राफ के साथ ससमय देना सुनिश्चित करें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें