- टैक्सी चालकों का चढ़ा पारा, बोले पुलिस और आरटीओ प्रशासन बना जी जंजाल
हल्द्वानी – टैक्सी चालकों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खेल दिया है। काठगोदाम क्षेत्र में आरटीओ और पुलिस प्रशासन के खिलाफ एकजुट हुए कार्यकर्ताओं का कहना है कि लगातार उनका शोषण किया जा रहा है। मनमाने चालान काटे जा रहे हैं वहीं अब वाहन की छतों पर लगे कैरियर हटवाए जा रहे हैं। ऐसे में यात्रियों का सामान रखने में खासी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। चालकों ने कहा कि एक टैक्सी चालक पूरे मानकों के हिसाब से यात्रियों को सीटें उपलब्ध करवा रहा है लेकिन पुलिस और आरटीओ मिलकर जबरन बेवजह कोई न कोई वजह ढूंढ जबरन चालान काटने पर आमादा है चालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि केवल उन टैक्सी चालकों का चालान नहीं काटा जा रहा है जो पुलिस और आरटीओ की जेबें भर रहे हैं जबकि जो लोग पूरे नियम कायदों से चल रहे हैं उन्हीं को जबरन रोका जा रहा है और चालान थोपा जा रहा है।
चालकों ने साफ तौर पर कहा कि यदि वाहनों पर लगेज कैरियर नहीं होगा तो वो कैसे दुर्गम इलाकों तक यात्रियों का सामान लेकर जाएंगे और ऐसे हालातों में यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। वहीं वाहन फिटनेस को लेकर सवाल खडे करते हुए कहा कि आरटीओ की मिलीभगत के चलते फिटनेस सेंटर में मनमानी फिटनेस फीस तो ले ही जा रही है जबकि यहां भी केवल जुगाड़बाजी का खेल खुले आम चल रहा है।
हल्द्वानी – पर्वतीय क्षेत्रों में सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग द्वारा नियमित चैकिग अभियान चलाया जा रहा हैै। सम्भागीय परिवहन अधिकारी
सम्भागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि विकास खण्ड ओखलकांडा में वाहन संख्या यूके 04 टीए 5369 में वाहन की क्षमता 7 यात्रियों की थी लेकिन वाहन में 17 यात्रियों द्वारा यात्रा की जा रही थी। परिवहन विभाग की टीम द्वारा चैकिंग के उपरान्त वाहन चालक के खिलाफ हैडाखान पुलिस चौकी में चालान की तहरीर दी गई।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रवर्तन अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया है। उन्हांेने बताया टीमों द्वारा ओवरलोड यात्री वाहन,बिना परमिट, फिटनेस, बीमा तथा शराब का सेवन आदि अभियोगों में प्रवर्तन की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की टीमों द्वारा सप्ताह मे दो दिन पर्वतीय क्षेत्रों के ग्रामीण मार्गांे पर प्रवर्तन की कार्यवाही की जायेगी साथ ही माह में दो दिवस पुलिस, प्रशासन एवं सम्भागीय निरीक्षण द्वारा अनिवार्य रूप से संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया जायेगा। श्री सैनी ने पर्वतीय क्षेत्रों मे प्रवर्तन की कार्यवाही हेतु सहायक प्रवर्तन अधिकारी रश्मि भटट, प्रवर्तन अधिकारी प्रमोद चौधरी तथा मुकुल मरवाल को नामित किया है।
हल्द्वानी – जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग द्वारा 28 जून से 30 जून 2024 के मध्य सघन चैकिंग अभियान चलाया गया तथा वाहन चालकांे को दुर्घटनों पर अंकुश लगाने हेतु जागरूक भी किया गया । सम्भागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी
उन्होंने कहा 28 जून से 30 जून के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों ओवरलोडिंग यात्री वाहन, भार वाहन में यात्री ढोना, शराब का सेवन बिना परमिट, टैक्स, फिटनेस, बीमा आदि अभियोगों में प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। उन्हांेने बताया प्रवर्तन टीम द्वारा विकास खण्ड बेतालघाट मार्ग में बस के 04 व टैक्सी मैक्स 31, दो पहिया वाहन, 09 अन्य वाहन 28 कुल चालान 72 हुए तथा ओखलकांडा मार्ग में बस के चालान 08, टैक्सी मैक्स 45, वह दोपहिया वाहन के 13 तथा अन्य वाहनों के 21 कुल चालान 87 किये गये।
श्री सैनी ने वाहन चालकों से अपील की है कि मानसून का सीजन है इसको देखते हुये वाहन चालक अपने वाहनों में यात्रा के दौरान दुर्घटना के बचाव हेतु मानकों अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें