हल्द्वानी- दिलदार हो तो ऐसा, संकट की घड़ी में पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियों में पंचर की फ्री सेवा दे रहा पप्पू

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- इस संकट की घड़ी में यदि कोई मदद करना चाहता है तो वह कैसे भी मदद कर सकता है। मंगल पड़ाव गांधीनगर के रहने वाले पप्पू पासी भी भी किसी मिसाल से कम नहीं हैं। उनके दिल में मदद करने का जुनून है और वह अपने पंचर लगाने के काम से ही एंबुलेंस और पुलिस को पिछले एक महीने से पंचर जोड़ने की फ्री सेवा दे रहे हैं। इसके लिए बकायदा उन्होंने प्रशासन की ओर से अनुमति भी ली है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- भाजपा ने घोषित की प्रदेश कार्यकारिणी, दीप्ति रावत, कुंदन परिहार और तरुण बंसल बनाए गए प्रदेश महामंत्री

पप्पू ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे शहर के लोग अपने-अपने घरों पर हैं। लोग केवल जरुरी सामान ही लेने घरों से बाहर आ रहे हैं। ऐसे में मदद करना बहुत जरूरी है। हर किसी को इस समय अपने-अपने अनुसार मदद करनी चाहिए। पप्पू हाईडिल गेट पर एक छोटी सी पंचर की दुकान चलाते हैं। उनका कहना है कि यही से उनके घर का खर्चा चलता है। अभी वह एंबुलेंस और पुलिस के वाहनों को फ्री पंचर सेवा इसलिए दे रहे हैं क्योंकि वह दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे हैं।

प्रशासन से अनुमति लेकर पप्पू पासी सुबह छह से शाम आठ बजे तक दुकान खोलते हैं। पूरा शहर कोरोना की मार झेल रहा है। वहीं पप्पू पासी के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। वह अपनी पंचर की दुकान एक महीने से लगातार खोल रहे हैं। अभी तक वह 45 पुलिसकर्मियों और एंबुलेंस चालकों की मदद कर चुके हैं। पप्पू ने बताया कि वह अपनी पंचर की दुकान इसलिए खोले हुए हैं क्योंकि वह सड़कों पर दौड़ रही एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों को सेवा दे सकें। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह भी अपने घरों से बाहर न निकलें। सरकार की ओर से जो नियम बनाए गए हैं उनका पूरा पालन करें।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें