हल्द्वानी : (खुश खबरी) लालकुआं से झांसी के लिए नई ट्रेन की मिली सौगात

खबर शेयर करें -
  • लालकुआं से झांसी के लिए रेल सेवा का शुभारंभ, सांसद अजय भट्ट ने दिखाई हरी झंडी
  • कुमाऊं को मिली नई सौगात, रेल संपर्क से पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

लालकुआं (नैनीताल)। कुमाऊं क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में लालकुआं से झांसी के लिए साप्ताहिक रेल सेवा का शुभारंभ हो गया है। मंगलवार को सांसद अजय भट्ट ने लालकुआं रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर लालकुआं विधायक डॉ. मोहन बिष्ट और हल्द्वानी नगर निगम के महापौर गजराज बिष्ट भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां सीवर के चेंबर में मानव भ्रूण मिलने से सनसनी

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि यह रेल सेवा फिलहाल सप्ताह में एक दिन संचालित होगी, जिससे झांसी सहित मध्य भारत के अन्य क्षेत्रों के लिए यात्रा करना अब कुमाऊंवासियों के लिए अधिक सुविधाजनक हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में लालकुआं से प्रयागराज के लिए भी साप्ताहिक ट्रेन शुरू की गई है और जल्द ही काठगोदाम से प्रयागराज के लिए भी रेल सेवा प्रारंभ होने वाली है।

Ad

श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के विशेष सहयोग से यह सेवा संभव हो पाई है। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया और कहा कि इससे कुमाऊं के पर्यटक स्थलों तक पहुंचना आसान होगा, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कबाड़ की दुकानों पर सिटी मजिस्ट्रेट और नगर आयुक्त की छापेमारी, नगर निगम के चोरी हुए जाल बरामद

उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में कुमाऊं से वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट रेल सेवाएं शुरू करने की योजना पर भी काम हो रहा है, जो क्षेत्र की प्रगति के लिए मील का पत्थर साबित होंगी।

इस अवसर पर स्टेशन पर मौजूद रेल यात्रियों और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया। नई रेल सेवा के शुभारंभ को लेकर लोगों ने केंद्र सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट, मेयर गजराज बिष्ट, राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार नवीन वर्मा, मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, रोहित दुमका, धन सिंह बिष्ट, संजीव शर्मा, विनोद श्रीवास्तव, राजकुमार सेतिया, बॉबी संभल, इलमा खान, ममता चौहान, हेमंत नरूला, पवन चौहान, नारायण बिष्ट, कमल जोशी, दीवान बिष्ट, कमलेश आदि लोग मौजूद रहे।

KhabarPahad-App
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें