हल्द्वानी – 27 मार्च को आईएनएस वालसुरा, गुजरात में ट्रेनिंग पूरी कर हल्द्वानी की बेटी सुनीता खड़ायत भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गई है ऐसा करके उन्होंने पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। मूल रूप से रानीखेत (अल्मोड़ा) जबकि हाल निवासी शिव दुर्गा विहार फुलचौड़ हल्द्वानी (नैनीताल) में रहने वाली सुनीता ने प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल और कान्वेंट स्कूल से हासिल की। इसके बाद उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की, पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने देहरादून से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है। गौरतलब है कि सुनीता खड़ायत के पिता राजेंद्र सिंह खड़ायत भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं वही सुनीता की इस उपलब्धि पर उनके परिवार वाले भी काफी खुश हैं।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें