हल्द्वानी : (बधाई) मानस चौहान, मानसी रावत और भावना जोशी कर दिया कमाल

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के होनहारों ने रचा इतिहास।

चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने खेल जगत में अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन से एक बार फिर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। मानस चौहान (पुत्र आनंद सिंह चौहान) ने स्कूल गेम फेडरेशन द्वारा पंजाब में आयोजित अंडर-17 जूडो प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं, मानसी रावत (पुत्री राकेश रावत) ने जूडो फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल गेम में पुणे में अंडर-57 वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता।

इसके साथ ही, विद्यालय की छात्रा भावना जोशी (पुत्री भुवन जोशी) ने इतिहास रचते हुए साइ (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) में अपना स्थान सुरक्षित किया है। भावना नैनीताल जिले की पहली छात्रा हैं, जिनका चयन SAI में हुआ है। इसके अतिरिक्त, भावना ने 38वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में चयनित होकर प्रदेश को एक और गर्व का अवसर प्रदान किया है।

नैनीताल जिले के इन प्रतिभाशाली बच्चों ने न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। भावना जोशी का SAI में चयन और राष्ट्रीय स्तर पर उनका प्रदर्शन जिले के लिए विशेष उपलब्धि है। यह पहली बार है जब नैनीताल के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की पहचान बना रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) केरल ने जीता फाइनल, उत्तराखंड ने जीता दिल.. खचाखच भरा रहा स्टेडियम

इन बच्चों की सफलता सीमित संसाधनों के बीच मेहनत, लगन और समर्पण की मिसाल है। विद्यालय के कोच दिनेश कुमार और कविता ने बताया कि बच्चों ने अपने जुनून और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा, “यदि पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, तो ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: (बड़ी खबर) राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने CM को दिया ज्ञापन, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, MRI की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग

विद्यालय के प्रबंधक वसंत पांडे ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी प्राथमिकता देना है। उन्होंने कहा, “खेल बच्चों में टीम भावना, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करता है। हमारी कोशिश रहती है कि बच्चों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।”

इन बच्चों की सफलता पर क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने भी खुशी जताई। सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गपाल, और पूर्व विधायक नवीन दुमका ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मेंस और वीमेंस बॉक्सिंग में रोमांचक मुकाबले, सर्विसेज और उत्तराखंड के मुक्केबाज़ों का दबदबा

इन उपलब्धियों से न केवल विद्यालय परिवार बल्कि पूरे प्रदेश के खेल प्रेमियों में उत्साह है। भावना जोशी का SAI में चयन इस बात का प्रमाण है कि उत्तराखंड के युवा प्रतिभाशाली हैं और वे सीमित संसाधनों के बावजूद उच्च लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
मानस चौहान, मानसी रावत, और भावना जोशी जैसे होनहार खिलाड़ी उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक हैं। उनकी मेहनत और उपलब्धियां अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी यह सफलता उत्तराखंड में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और संसाधनों को बेहतर बनाने की आवश्यकता को रेखांकित करती है।


मानस चौहान, मानसी रावत और भावना जोशी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments