हल्द्वानी– लालकुआं स्थित एशिया की पेपर उद्योग की अग्रणीय सेंचुरी पेपर मिल अब अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष में पहाड़ के पीरुल को अपने नए प्रोजेक्ट में शामिल करने जा रही है कंपनी के सीईओ जेपी नारायण ने प्रेस वार्ता करते हुए यह जानकारी दी कि अगले वित्तीय वर्ष में सेंचुरी पेपर मिल का सीएसआर बजट दो करोड़ से बढ़कर तीन करोड़ किया गया है।
यह भी पढ़े 👉उत्तराखंड- भाई बन बैठा भाई के खून का प्यासा, ऐसे कर दी निर्मम हत्या

सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं के सीईओ जेपी नारायण ने बताया कि सेंचुरी द्वारा आसपास के इलाकों को गोद लिए जाने के साथ साथ स्कूलों व सामाजिक क्षेत्रों में किए जा रहे सीएसआर फंड के उपयोग के अलावा अगले वित्तीय वर्ष में 50 लाख से पीरुल क्रय करने का नया प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है जोकि सेंचुरी पेपर मिल में ईंधन के काम में इस्तेमाल हो सकेगा।
यह भी पढ़े 👉हल्द्वानी- (गजब) कल हुआ कोतवाल को हटाने को लेकर धरना, तो आज कोतवाल को बहाल करने के लिए शुरू हुआ धरना
सेंचुरी पेपर मिल के द्वारा पहाड़ी इलाकों से महिलाओं को इस रोजगार से जोड़कर पीरुल एकत्र कर सेंचुरी पेपर मिल में बॉयलर के लिए वार्निंग मैट्रियल तैयार किया जाएगा जिससे कि बिजली की बचत भी होगी और पीरुल कि ज्यादा से ज्यादा खरीददारी कर 1 आदमी से भी जंगलों को बचाया जाएगा।.
यह भी पढ़े 👉हल्द्वानी- (अभी-अभी) यहां नहर में मिली लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस महत्वपूर्ण ड्रीम प्रोजेक्ट के चलते सेंचुरी पेपर मिल भी पहाड़ क्षेत्र में पीरुल की खरीदारी करेगी और उनको इसका उचित दाम दिया जाएगा जैसे ही कोई ले किए या अन्य ज्वलनशील पदार्थों के रेट बढ़ेंगे इस स्थिति में उस बड़े हुए रेट को भी पीरूल खरीद मैं लगाया जाएगा ताकि पहाड़ के लोगों को पीरुल के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध करा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
कोविड-19 के दौर में सेंचुरी के प्रोडक्शन और मार्केटिंग को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर सीईओ जेपी नारायण ने बताया कि कोविड-19 के दौर में लगभग 50 फ़ीसदी की गिरावट रहने के बावजूद कंपनी द्वारा एक भी कर्मचारी नहीं निकाला गया नहीं ठेकेदार का कर्मचारी निकाला गया और ना ही कोई अन्य और भविष्य में भी इस तरह का कोई प्लान नहीं है अब बाजार के खुलने के साथ ही मिल में स्थिति धीरे-धीरे बेहतर होती जा रही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
6 thoughts on “हल्द्वानी- सेंचुरी पेपर मिल शुरू करेगी यह नया प्रोजेक्ट, पहाड़ के लोगों को ऐसे जोड़ेगी स्वरोजगार से”
Comments are closed.
JPNarayn ji is a great person He understand uttrakhand citizen problem
HM
I need job in century paper mill…. Help me…
सही में बोहोत ही अच्छे इंसान है
में भी सेंचुरी में जॉब करता हु
सभी यह पे बोहोत खुस है
oky
hm