हल्द्वानी :(बड़ी खबर) शिक्षक संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ नैनीताल की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न।

महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने दिलाई शपथ।

शिक्षक संघ ने मेयर को किया सम्मानित।

हल्द्वानी। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह सर्किट हाउस काठगोदाम में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हल्द्वानी नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर श्री गजराज सिंह बिष्ट ने चुने हुए शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने वाले पदाधिकारियों में बलवीर सिंह रावत, अशोक पाण्डेय, ठाकुर दत्त पांडे, ललित मोहन बेलवाल, गणेश प्रसाद साहू,वेद प्रकाश आर्या, हरीश चंद्र भट्ट, बालम सिंह, इन्द्र राम आर्या, नारायण दत्त कफल्टिया, खष्टी कनघरिया, डॉ.आशा बिष्ट,बीना पलड़िया, सुमन तिवारी, अमिता भाकुनी, शंकर लाल साह,मंजू पांडे, आनन्द सिंह नेगी, योगेन्द्र सिंह, विक्रांत कुमार, कविता रावत,गोविंद बल्लभ, सुभाष चन्द्र, मनोज कुमार टांक, आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) CBI ने शहर में की बड़ी कार्रवाई

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दयाकृष्ण आर्या, जिला मंत्री डॉ.डी.एन.भट्ट, और कोषाध्यक्ष योगेश्वर पांडे ने भी शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन मंजू पांडे ने किया।

इस अवसर पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री हर्ष बहादुर चंद ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे मनोयोग से करना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से आव्हान किया कि वे सरकारी शिक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करें। उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि जनपद स्तर पर उनकी सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाएगा।

मुख्य अतिथि हल्द्वानी के नवनिर्वाचित महापौर श्री गजराज सिंह बिष्ट ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हल्द्वानी को शिक्षा के आदर्श केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 10 प्राथमिक विद्यालयों को नगर निगम द्वारा गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन विद्यालयों को आदर्श विद्यालयों के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने यह भी घोषणा की नगर निगम द्वारा हल्द्वानी में विद्यार्थियों के लिए उत्तराखंड की सबसे बड़ी लाइब्रेरी का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी में दुनियाभर की 90% पुस्तकें शिक्षार्थियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि इसी के साथ उत्तराखंड की सबसे बड़ी डिजिटल लाइब्रेरी भी हल्द्वानी में स्थापित की जाएगी। मेयर ने बताया कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों में स्वच्छता का कार्य भी नगर निगम द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि
मैं आपका वकील बनकर आपकी हर मांग शिक्षा मंत्री और सरकार तक पहुंचाऊंगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के तबादले
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पहाड़ के रवि की My 11 में खुल गई किस्मत, जीते 3 करोड़, और थार, बुलेट और मोबाइल भी…

इससे पहले जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने शिक्षकों की प्रमुख मांगों को महापौर गजराज सिंह बिष्ट और जिला शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद के समक्ष रखा।
कार्यक्रम में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा नवनिर्मित महापौर गजराज सिंह बिष्ट को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। जिला मंत्री डॉ.डी.एन.भट्ट ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी विकासखंडों से आए शिक्षक नेताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में ओखलकांडा, बेतालघाट, रामनगर, कोटाबाग, रामगढ़,धारी, भीमताल और हल्द्वानी विकास खंड के शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रान्तीय संयुक्त मंत्री भारत नंदन उपाध्याय, रमेश चन्द्रा, पूर्व प्रांतीय महामंत्री मंजू पांडे,प्रेम प्रकाश दानी, खीमेश चन्द्र भट्ट, सोमपाल सिंह, विपिन चन्द्र आर्या, भानु प्रकाश कपिलाश्रमी, राकेश कुमार विश्वकर्मा, कान्ता कौरंगा, शारदा प्रसाद, मतलूब हसन अंसारी, आनन्द सिंह नेगी, प्रकाश आर्या, प्रेम प्रकाश रस्तोगी, आदि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments