Ad

हल्द्वानी-(बड़ी खबर) रिटायर दरोगा के घर इन तीन शातिर चोरों ने दिया था घटना को अंजाम

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– हल्द्वानी में एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मुखानी थाना क्षेत्र में रिटायर दरोगा के घर हुई चोरी को लेकर खुलासा किया। और बताया कि हल्द्वानी के ही तीन शातिर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया था जो रिटायर दरोगा के घर में 29 सितम्बर को चोरी की घटना को अंजाम देकर सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए थे। लगभग साढ़े चार लाख रुपए के सोने के आभूषण सहित पुलिस ने तीन सातिर चोरों को गिरफ्तार किया है फिलहाल पुलिस इन शातिर चोरों के पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।

एस०ओ०जी०/मुखानी पुलिस के अथक प्रयासों एवं 100 से अधिक कैमरों को खंगाल कर हो गयी 03 शातिर चोरों की

गिरफ्तारी दिनांक 29.09.2023 को वादी बसन्त कुमार पुत्र स्वर स्वरुप मि० उदयलालपुर आर०टी०ओ० रोड कुरामखेडा हल्द्वानी,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई आम-खास पार्टी चर्चाओं में, आम खिलाकर खास बने कौस्तुबानंद

जनपद नैनीताल की लिखित तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0स0- 280 / 23 धारा-380 भादवि पंजीकृत किया गया था, जिसकी

विवेचना उ0नि० प्रीती द्वारा सम्पादित की जा रही थी।

मामले में संज्ञान लेते हुए श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा मामले में शीघ्र खुलासा एवं बरामदगी हेतु एसपी सिटी हल्द्वानी को टीम गठित करने के निर्देश दिये गये।

श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा श्री भूपेन्द्र धोनी सी०ओ० हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री रमेश बोहरा थानाच्या मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक कार्यवाही शुरू की गयी।

घटना के कुशल अनावरण हेतु अथक प्रयास पूछताछ एवं घटना के आस-पास के लगभग 100-120 सीसीटीवी कमरे खंगाले गये। जिसके फलस्वरूप दिनांक 09.10.2023 को दौराने चैकिंग 03 व्यक्तियों को गोविन्दपुर गढ़वाल बगीचे के पास से मद चोरी किये गये माल सहित गिरफ्तार कर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) कल इन इलाकों की बिजली रहेगी गुल

मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

चोरी का तरीका-

हम चारो उज्जवल, संदीप, सुभाष दिवाकर और राजू चौहान दिन में दंब घरो की रेकी करते हैं और रात में बद बचे के साल तोड़कर सोना-चाँदी एवं नगदी पैसा चोरी करते हैं। सोना-चाँदी के आभूषणों को दे देते हैं एवं रूपयों को आपस में बाटकर अपनी

जरूरतों को पूरा करते हैं। 26 सितम्बर को भी रात में एक बंद घर में चोरी की थी जहा हमें सोने-चांदी का बहुत ज्यादा माल मिल गया

था। हम पुलिस की गिरफ्त में आ गये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : (बधाई) पहाड़ के इस गांव की दो बेटियों का सेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर चयन

गिरफ्तारी-

1 उज्जवल उम्र 20 वर्ष पुत्र नारायण परगाई निवासी जीतपुर नेगी देवलचौड़ 2- सुभाष दिवाकर उम्र 20 वर्ष पुत्र अशोक दिवाकर निवासी देवलचौर हल्द्वानी

3 विजेन्दर कुमार उर्फ कन्नू उम्र 36 वर्ष पुत्र दयाकिशन निवासी ग्राम हरिनगर अक्सोसा मुक्तेश्वर हाल राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी

चोरी किये गये आभूषण की बरामदगी-

1-01 जोड़ी पीची,

2- 01 बड़ा मंगलसूत्र,

3- 01 जोड़ी कंगन,

4- 01 जोड़ी पायल,

गिरफ्तारी पुलिस टीम- टीम-1- (थाना मुखानी)

1-उ०नि० रमेश सिंह बोहरा, थानाध्यक्ष मुखानी

12- उ0नि० अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली 3- उनि प्रीती चौकी प्रभारी आर०टी०ओ० रोड

4- कानि0 रविन्द्र खाती

16- कानि0 महबूब अली

7- कानि० चन्दन सिंह 6-कानि मनीष उप्रेती

9- कान्०ि सुनील आगरी

टीम-2 (एस०ओ०जी०)

1- उ०नि० राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एस०hoto

2- देवकानिo त्रिलोक सिंह

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments