हल्द्वानी :(बड़ी खबर) पेंशनर और छात्रवृत्ति वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : निदेशक, समाज कल्याण उत्तराखण्ड हल्द्वानी-नैनीताल के पत्र संख्या 975 दिनांक 24.07.2024 के द्वारा निर्देश प्राप्त हुये हैं कि समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत की जा रही केन्द्रांश मद के बृद्धावस्था, दिव्यांग एवं विधवा पेंशनरों का आगामी माह से पेंशन धनराशि का भुगतान भारत सरकार द्वारा आधार बेस पेमेन्ट के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित् हुआ है एवं निदेशक महोदय के पत्र संख्या 988 दिनांक 25.07.2024 के द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत सरकार द्वारा पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृति / शिक्षण शुल्क की धनराशि का भुगतान करने पर कतिपय छात्र/छात्राओं के बैंक खाते आधार सीडिंग न होने के कारण भुगतान फेल हुये हैं। ऐसे छात्र-छात्रायें जिनका छात्रवृति धनराशि का भुगतान फेल हुआ है, का बैंक खाता भी आधार सीडिंग कराया जाना है।

पेंशनरों एवं छात्रवृति के छात्र-छात्राओं द्वारा अपना बैंक खाते की आधार सीडिंग अपने बैंक शाखा में जाकर भी करवायी जा सकती है अथवा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इण्डिया पोस्ट पैमेन्ट बैंक (IPPB) को उक्त कार्य हेतु नामित किया गया है। इण्डिया पोस्ट पैमेन्ट बैंक समाज कल्याण विभाग एवं विकास खण्ड के फिल्ड कार्मिकों के साथ शिविरों का आयोजन कर लाभार्थियों के आधार सीडिंग कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा शिविरों की तिथि आवश्यकतानुसार जारी की जायेगी। इस संबध में दिनांक 29 जुलाई, 2024 को बैठक में भी निर्देश दिये जा चुके है। चूंकि यह कार्य एक समयान्तर्गत किया जाना है, इस कार्य हेतु सम्बन्धित सहायक समाज कल्याण अधिकारी को विकास खण्ड/शहरी क्षेत्र का नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। नामित नोडल अधिकारी इण्डिया पोस्ट पैमेन्ट बैंक के अधिकारियों के साथ सम्पर्क स्थापित कर पेंशनरों एवं छात्र-छात्राओं की अधिकतम संख्या वाले स्थान में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारियों के सहयोग से शिविरों का आयोजन कर पेंशन एवं छात्रवृत्ति हेतु आधार सीडिंग का कार्य दिनांक 30 अगस्त, 2024 तक शतप्रतिशत पूर्ण करायें तथा प्रत्येक दिन की मदवार (लक्ष्य / पूर्ति) प्रगति WhatsApp के माध्यम से सॉय 04:00 बजे तक जनपद मुख्यालय को प्रेषित करेंगे। नामित नोडल अधिकारियों एवं इण्डिया पोस्ट पैमेन्ट बैंक के अधिकारियों का पूर्ण विवरण (मोबाईल नम्बर सहित) निम्न लिखित है :-

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड :(दुखद) यहां दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments