हल्द्वानी : मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय पर न किए जाने पर नाराज मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी जारी की है साथ ही अगले 15 दिन के भीतर निस्तारण न करने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
पत्र जारी करते हुए नगर आयुक्त ने लिखाहै कि अवगत कराना है कि नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत वर्तमान में ससमय C.M. Help Line की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है, जो अत्यन्त खेदजनक है। उक्त के दृष्टिगत आपको आदेशित किया जाता है कि C.M. Help Line की सभी समस्याओं का निस्तारण दिनाँक 15.08.2024 तक पूर्ण कर कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें। उक्त कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। संतोषजनक प्रगति न होने की दशा में अगस्त माह का वेतन आहरण नहीं किया जायेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें