हल्द्वानी : (बड़ी खबर) हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

नगर निकाय निर्वाचन-2024/2025 मतगणना हेतु हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था

नोट-यह यातायात/डायवर्जन प्लान दिनांक 25.01.2025 को समय प्रातः 07:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा ।

भारी वाहनों हेतु यातायात/डायवर्जन प्लान

▪️ नगर निकाय निर्वाचन-2024/2025 मतगणना के दृष्टिगत समस्त प्रकार के भारी वाहन दिनांक 25.01.2025 प्रातः 07:00 बजे तक हल्द्वानी शहर क्षेत्र से बाहर निकल जाएंगे।
07:00 बजे से नैनीताल रोड में तिकोनिया से हाइडिल तिराहा तक और हाइडिल तिराहा से तिकोनिया तक भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा

रोडवेज/सिटी/अन्य बसों हेतु यातायात/डायवर्जन प्लान

▪️ पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी शहर को आने वाली समस्त प्रकार की बसें नारीमन तिराहा से तिकोनिया से सीधा रोडवेज तक आ सकेंगी।

▪️ हल्द्वानी शहर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त प्रकार की बसें– आवश्यकता पड़ने पर रोडवेज पूर्वी गेट से बनभूलपुरा गोलापुल होते हुए गोलापार से नारीमन तिराहा से पर्वतीय क्षेत्र को जाऐंगी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सरकार की नंदा सुनंदा योजना से मुफ्त में संवरेगा भविष्य

▪️ रामपुर रोड, बरेली रोड से आने वाली समस्त वोल्वो बसें 07:00 बजे से टीपी नगर से होण्डा शोरूम तक आ सकेंगी। अथवा तीनपानी से गोलापार होकर काठगोदाम तक जा सकेंगी।

▪️ जीरो जोन
निम्न स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों हेतु जीरो जोन रहेगा।

  1. एमबी डिग्री कॉलेज तिराहा से दुर्गा सिटी सेंटर से कुल्यालपुरा चौराहा से दुनहरिया तिराहा तक।
  2. महारानी होटल कट से सरस्वती रेस्टोरेंट होते हुए दुनहरिया तिराहा और कुल्यालपुरा चौराहा तक।
  3. दुनहरिया तिराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट से महारानी होटल तिराहा और कुल्यालपुरा तिराहा तक।

दोपहिया तिपहिया और चार पहिया वाहनों हेतु यातायात/डायवर्जन प्लान

▪️ जीरो जोन क्षेत्र को छोड़कर समस्त छोटे वाहन यथावत चलते रहेंगे

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर शिकायत से हरकत में आई नैनीताल पुलिस, स्टंटबाजी करने वाले युवकों पर एक्शन

पार्किंग व्यवस्था-

▪️ मतगणना ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारियों /कर्मचारियों, मीडिया बंधुओं, सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारीयों,कार्यकर्ताओं/उम्मीदवारों व उनके कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग एमबी इंटर कॉलेज मैदान में रहेगी।
नोट–एमबी डिग्री कॉलेज के सामने नैनीताल रोड पर कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा

38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार हेतु खेल-राह कार्यक्रम (राहगीर इवेंट) के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात/डायवर्जन प्लान

यह प्लान दिनांक 24 /01/2025 को समय प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा

  1. ओके होटल तिराहा से रोडवेज चौराहा तक सभी वाहनों हेतु ज़िरो जोन रहेगा।
  2. रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर जेल रोड तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक से नैनीताल बैंक तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
  3. बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर आईटीआई तिराहा से जेल रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
  4. शेष वाहन कालाढूंगी तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक की ओर डाइवर्ट होंगे।
  5. रामपुर रोड से आने वाली समस्त बसें टीपी नगर से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम से तीन पानी से गोलापुल से बनभूलपुरा होते हुए रोडवेज तक आएंगी।
  6. बरेली रोड से आने वाली समस्त बसें तीनपानी से गोलापार होते हुए गोलापुल से रोडवेज तक आएंगी।
  7. प्रातः 06:00 बजे से समस्त भारी वाहनों का प्रवेश होंडा शोरूम से रोडवेज की ओर और नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज की ओर प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: IPS अमित श्रीवास्तव की पुस्तक 'तीन' की लेखक व IAS रयाल ने की समीक्षा

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments