हल्द्वानी : हल्द्वानी में भाजपा कार्यालय में नगर निगम चुनाव में पार्षदों और मेयर के दावेदारों के लिए पर्यवेक्षकों द्वारा रायसुमारी शुरू कर दी गई है। गुरुवार और शुक्रवार को पार्षदों की रायशुमारी की जाएगी और शनिवार को मेयर पद के आवेदनों पर पार्टी कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी से रायशुमारी की जाएगी। वरिष्ठ भाजपा नेता केदार जोशी के नेतृत्व में तीन सदस्य पर्यवेक्षक दल, बारी-बारी से प्रत्येक वार्ड में पार्षदों के आवेदनों पर कार्यकर्ताओं से राय शुमारी कर रहा हैं। इस बीच नगर निगम में मेयर पद के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर दावेदारी की।
गौरतलब है कि हल्द्वानी में मेयर सीट के ओबीसी हो जाने के बाद जहां व्यापारी नेता नवीन वर्मा को भाजपा में शामिल किए जाने का पार्टी विरोध कर रही है तो वहीं पार्टी के ही वरिष्ठ नेता गजराज बिष्ट को टिकट दिए जाने की पैरवी कर रही है। अपना आवेदन देने आए गजराज बिष्ट ने भी कहा कि वह उनका 40 साल का राजनीतिक अनुभव है और उन्हें पूरा यकीन है की टिकट उन्हीं को मिलेगा।
वहीं भाजपा प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कहा कि पार्टी में जॉइनिंग हमेशा होती रहती है लेकिन पार्टी भाजपा के कार्यकर्ता को ही टिकट देगी। और गजराज बिष्ट पिछले 40 सालों से पार्टी के साथ पूरी तन्मयता के साथ जुड़े हैं।
वही पर्यवेक्षक केदार जोशी ने कहा कि किसी व्यक्ति को पार्टी में शामिल कर लेना उसे व्यक्ति को टिकट देने की गारंटी नहीं है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है सबकी राय शुमारी के बाद ही टिकट दिया जाता है और इस रायसुमारी को करने के लिए वह यहां आए हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें