हल्द्वानी : (बड़ी खबर) पहाड़ों व शहर में निकलने के लिए देख लें पुलिस का डायवर्जन प्लान

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

दिनांक 14.09.2024 (शनिवार) से 17.09.2024 (मंगलवार) तक विकेण्ड राजकीय अवकाश के दौरान संशोधित यातायात प्लान हल्द्वानी

शहर हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों, आमजनमानस एवं वाहन चालकों हेतु निम्न यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।

■ बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन मोती नगर तिराहा/डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर/ शीतल होटल तिराहा होते हुए पंचायत घर से आरटीओ रोड/गैस गोदाम रोड होते हुए लालडांट तिराहा से कॉल टैक्स तिराहा होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■ रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड/गैस गोदाम रोड से लालडांट तिराहा से कॉल टैक्स तिराहा होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■ कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर कॉलटैक्स तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital: मौन पालन को लेकर आवेदन, 40 फीसदी सब्सिडी से शुरू करें

■ वीकेंड के दौरान शनिवार व रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 23:00 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

■ पर्वतीय क्षेत्र (नैनीताल / भीमताल रोड) से आने वाले भारी वाहनों को नंबर वन बैंड ज्योलीकोट व सलड़ी चौकी पर रोका जायेगा।
■ पर्वतीय क्षेत्र से बरेली रोड रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त वाहन कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की रोड से चंबल पुल, चौफला चौराहा होते हुए ऊंचा पुल से अपने गंतव्य को जाएंगे।

■ अत: समस्त पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के वीकेण्ड रूट प्लान का पालन कर नैनीताल / भीमताल रोड में प्रवेश करें।

आवश्यक सूचना

हल्द्वानी से भीमताल, भवाली व भवाली से हल्द्वानी जाने वाले सभी वाहन गठिया ज्यूलीकोट से अपने गंतव्य को जायेंगे।

👉 लगातार हो रही बारिश से रामनगर क्षेत्र में धनगढ़ी नाले का जलस्तर काफी बढ़ चुका है।
जो लोग मोहान से धनगढ़ी होकर रामनगर की तरफ आ रहे हैं उनसे अनुरोध है कि मोहान में ही रुके रहें।
धनगढी नाले का जलस्तर कम हो जाने पर उनको उनके गंतव्य को रवाना किया जाएगा।

किसी भी प्रकार की आपातकालीन सूचना/राहत बचाव कार्य हेतु हेल्पलाइन नम्बर-112, जनपद नैनीताल पुलिस के कंट्रोल रूम न0-05942 235847 या 9411112979 पर उसकी सूचना दें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 56 साल बाद कल कोलपुड़ी गांव के पैतृक घाट पर होगा सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

बनभूलपुरा स्थित गोला पुल में भारी बारिश के कारण सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों का आवागमन बंद होने पर यातायात डायवर्जन प्लान

नोट- यह डायवर्जन प्लान तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा।

1-पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं बनभूलपुरा स्थित गोला पुल होते हुए तीनपानी की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की तिराहा होते हुए चंबलपुल से चौपला चौराहा होते हुए ऊंचा पुल तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) उत्तराखंड को पहली नवरात्रि पर मिली बड़ी सौगात

2- तीनपानी तिराहा से बनभूलपूरा स्थित गोला पुल होते हुए पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन मोती नगर तिराहा / डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर/ शीतल होटल तिराहा होते हुए पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए लालडॉट तिराहे से कॉल टैक्स तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

3- सब्जी मंडी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के बड़े वाहन मंडी गेट द्वितीय से सतवाल पेट्रोल पंप तिराहा होते हुए टीपी नगर तिराहा से पंचायतघर तिराहा होते हुए आरटीओ रोड से लालडांट तिराहा होते हुए कॉलटैक्स तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

4- चोरगलिया से हल्द्वानी,रुद्रपुर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन कुंवरपुर -खेड़ा होते हुए काठगोदाम से अपने गंतव्य को जाएंगे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments