हल्द्वानी :(बड़ी खबर) शहर में चौड़ीकरण के बाद अब रानीबाग गुलाबघाटी की बारी, कवायद तेज

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : काठगोदाम, रानीबाग और गुलाबघाटी क्षेत्र में जाम की स्थिति को दूर करने हेतु काठगोदाम बायपास मार्ग गोलापुल से अमृतपुर तक दो लेन के निर्माण कार्य की कवायद तेज
जनपद में रोड चौड़ीकरण सहित PWD, NH और NHAI के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की जिलाधिकारी ने समीक्षा की
जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार देर शाम कैंप कार्यालय में सड़क निर्माण से संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रस्तावित कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए जिलाधिकारी ने गोलापुल काठगोदाम से अमृतपुर तक 3.5 किलोमीटर लंबाई के प्रस्तावित बाईपास सड़क निर्माण की प्रगति के संबंध में लोक निर्माण विभाग भवाली खंड के अधिशासी अभियंता से जानकारी लेते हुए उक्त सड़क मार्ग के शीघ्र निर्माण कार्य हेतु वन भूमि हस्तांतरण को प्राथमिकता से करते हुए उचित कार्यवाही के निर्देश देने के साथ ही कहा कि इस सड़क के निर्माण हेतु वन भूमि के प्रस्ताव में जो भी आपत्ति प्राप्त हुई है लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आपत्तियों का शीघ्रता से निस्तारण करते हुए प्रस्ताव शासन को भेजें। इस हेतु उपजिलाधिकारी नैनीताल को समन्वय करने के निर्देश दिए ।
बैठक में जिलाधिकारी ने काठगोदाम नैनीताल मार्ग पर काठगोदाम में राष्ट्रीय राज मार्ग पर कलसिया नाले पर पुल का शीघ्र निर्माण कराए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश एन एच के अधिकारियों को दिए। जिला अधिकारी ने नरीमन चौराहे से
गोलापुल तक सड़क मार्ग को चौड़ीकरण एवं उसके सुधारीकरण के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर उसे उच्च स्तर पर भेजने के निर्देश एनएचआई के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने हल्द्वानी नगर अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण के दौरान 13 चौराहों को जो चौड़ा किया गया है उन सभी चौराहों की शीघ्र ही फिनिशिंग करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी को दिए।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने नैनीताल नगर के चौराहों के चौड़ीकरण, कैंचीधाम बायपास, रूसी बायपास ड्रेनेज कार्य आदि की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : दुर्घटना में पत्नी की मौत, पति घायल
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) हल्द्वानी से लापता हुआ नौवी का छात्र यहां मिला

बैठक में उपजिलाधिकारी हल्द्वानी और अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments