हल्द्वानी : संभागीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव संदीप सैनी ने स्कूल बसों में जीपीएस और सीसीटीवी नहीं लगाने के मामले में गुरुवार को गुरुवार को नैनीताल, ऊधम सिंह नगर और चम्पावत जिले के स्कूल प्रबंधकों, एआरटीओ और शिक्षा विभाग को पत्र जारी किया है।
उन्होंने पत्र में कहा कि स्कूल की निजी और अनुबंधित बसों में जीपीएस और सीसीटीवी लगाया जाना विभागीय नियम के अनुसार अनिवार्य है। बस की सही जानकारी के लिए ट्रेकिंग ऐप का लिंक अभिभावकों को दिया जाना है, लेकिन ऐसी शिकायतें मिल रहीं है कि बसों में सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस नहीं लगा है। बसों का संचालन नियम विरुद्ध किया जा रहा है। उन्होंने मामले में शिक्षा विभाग और एआरटीओ को कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। बसों में स्कूली बच्चे सफर करते हैं। इसीलिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट भी विभागीय अधिकारियों से मांगी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें