हल्द्वानी :(बड़ी खबर) रैश ड्राइविंग/स्टंट एवं उत्पात मचाने वाले बाइकर्स को सबक

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • SSP NAINITAL के निर्देश पर रैश ड्राइविंग/स्टंट एवं उत्पात मचाने वाले बाइकर्स के विरुद्ध हुई कार्यवाही, 04 वाहन सीज

253 लापरवाह चालकों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस ने की कार्यवाही

10 वाहन सीज, 58 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण

नैनीताल पुलिस ने की अपील
●●●●●●●●●●●●●●●●●

 *श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने* हेतु *यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों व रैश ड्राइविंग/स्टंट एवं उत्पाद मचाने वाले बाइकर्स के विरुद्ध* भी कार्यकाही किये जाने हेतु समस्त थाना/यातायात/सीपीयू प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

   इसी क्रम में दिनांक 10/07/2024 को *रैश ड्राइविंग/स्टंट एवं उत्पात मचाने वाले बाइकर्स के विरुद्ध* काठगोदाम पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।
  उ0नि0 फिरोज आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम, उ0नि0 महेंद्र राज चौकी प्रभारी दमुआढुंगा मय पुलिस टीम द्वारा *पाठक जनरल स्टोर दमूवाडूंगा काठगोदाम के पास चैकिग* अभियान के दौरान  *04 मोटरसाइकिल/स्कूटी को सीज़* किया गया। उक्त सभी चालकों द्वारा अपनी मोटरसाइकिल/स्कूटी मैदान में छोड़कर भाग गए थे, जिनको *पिकअप के माध्यम से चौकी लाकर वाहन चालकों को बुलाकर 04 वाहनों को सीज़* किया गया। 

 इसी क्रम में *श्री हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल* के पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल पुलिस/यातायात एवम cpu प्रभारी द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले *कुल 253 वाहन चालकों के विरूद्व* मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए *170 वाहन चालकों से जुर्माना जमा* करवाया गया, *10 वाहन सीज तथा 58 DL निरस्तीकरण* की कार्यवाही कर *92,000 रुपये राजस्व जमा* करवाया गया। 
जिसमें  *ओवर स्पीड- 54, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने पर-02* तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले लापरवाह चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

अपील-

नैनीताल पुलिस की आमजनमानस से अपील है कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें एवं जागरूक नागरिक की भूमिका का निर्वहन करें।
स्टंट एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलायें यह आपके एवं राहगीरों के जीवन को खतरे में डाल सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : यहां मूसलाधार बारिश का कहर, इस सरकारी कार्यालय भारी नुकसान Video
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments