हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा के दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक इतने उपद्रवियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा के दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 96 उपद्रवियों की हो चुकी है गिरफ्तारी।

हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा में पथराव और आगजनी में शामिल उपद्रवियों की धर पकड़ पुलिस द्वारा लगातार बड़े स्तर पर जारी है पुलिस अब तक 96 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है ,गिरफ्तार दोनों आरोपी बनभूलपुरा हिंसा के दौरान आगजनी और पथराव में शामिल थे।

जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि बनभूलपुरा क्षेत्र के ‘मलिक के बगीचे’ में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव किया था। उपद्रवियों ने आगजनी भी की थी। हिंसक घटना के संबंध में हल्द्वानी और बनभूलपुरा थाने में अलग-अलग मामले पंजीकृत हैं। हिंसा के संबंध में कई नामजद आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो, फोटो और सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया नामजद सभी आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हिंसा के कई आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं ,जिनकी धर पकड़ के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 94 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये।

इसके अतिरिक्त उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त अन्य 02 उपद्रवियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) इस बार समय से पहले घोषित होगा बोर्ड परीक्षाफल
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में खनन से अबतक हुई 650 करोड़ की राजस्व प्राप्ति, 100 प्रतिशत अधिक राजस्व

1 – आरिश उर्फ हरदा पुत्र पप्पू निवासी- मलिक का बगीचा वार्ड न0- 31 बनभूलपुरा, उम्र-21 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां घास काट रही महिला पर भालू ने किया हमला, बुरी तरह हुई घायल, हायर सेंटर रेफर

2 – समीर उर्फ नन्नू पुत्र अय्यूब निवासी- मोहम्मदी मस्जिद के पास बन्द गली इन्द्रा नगर बनभूलपुरा, उम्र-21 वर्ष।

अब तक पुलिस कार्यवाही में कुल 96 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments