हल्द्वानी : प्राचीन रामलीला की ध्वज पूजन के साथ तैयारी शुरू

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : श्री राम भवन में रामलीला संचालन समिति 2024 के तत्वाधान में होने वाली कुमाऊं की सबसे प्राचीन रामलीला के शुभारंभ हेतु हनुमत ध्वजा की स्थापना की गई, कार्यक्रम में पंडित पुष्कर दत्त शास्त्री द्वारा विधि विधान से पूजन कराकर श्री राम लीला के प्राचीन स्थल पर हनुमत ध्वजा स्थापित कराई गई ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री व वर्तमान सांसद अजय भट्ट पूर्व नगर निगम मेयर जोगेंद्र रौतेला भाजपा नगर अध्यक्ष प्रताप बिष्ट तथा नगर के तमाम गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। रामलीला संचालन समिति से श्री रामलीला संचालन समिति के संरक्षक व नगर मजिस्ट्रेट ए बी बाजपेई वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट बिंदेश गुप्ता तथा विवेक कश्यप ने भी सभा को संबोधित किया। सभा में अनेकों सदस्यों ने आर्थिक सहायता की घोषणा भी की। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य वेद प्रकाश अग्रवाल, अजय राजौर, विवेक कश्यप, अतुल अग्रवाल, गोपाल पाल, भवानी शंकर नीरज, हरी मोहन अग्रवाल, विनीत अग्रवाल,पंकज कपूर ,मनोज गुप्ता, विजय भट्ट, दिनेश गुप्ता भोला नाथ केसरवानी, रूपेंद्र नागर, तनुज आदि उपस्थित रहे, नगर के गणमान्य नागरिको में रेनू अधिकारी, प्रमोद तोलिया,पंडित रीतेश जोशी,शम्मी भाई, प्रमोद भट्ट,प्रतिभा, पंडित विवेक शर्मा दीपक अग्रवाल, सीमा देवल, रजत अग्रवाल तथा प्राचीन शिव मंदिर कमेटी से हरिमोहन अरोरा, डीके गुप्ता लाला जायसवाल आदि रहे, प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ने श्री राम बारात निकलने को भी पेशकश की। संचालन समिति सदस्य भवानी शंकर नीरज ने बताया कि दिन की लीला 29 सितंबर तथा रात को लीला 3 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। कार्यक्रम का संचालन अतुल अग्रवाल ने किया।

पूर्व राज्य मंत्री व वर्तमान सांसद अजय भट्ट पूर्व नगर निगम मेयर जोगेंद्र रौतेला भाजपा नगर अध्यक्ष प्रताप बिष्ट तथा नगर के तमाम गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि यह भगवान श्री राम का कार्य है इसमें कभी कोई बाधा नहीं आ सकती हम सभी को मिल जुल कर तन मन और धन से श्री रामलीला को संपन्न करना है, लीला में किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करने की भी घोषणा उनके द्वारा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में 14 फरवरी को VVIP मूवमेंट, यातायात में बड़ा बदलाव, जानें नया रूट प्लान
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments