नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अंतर्गत स्वतंत्र दिवस की पावन बेला पर अध्यक्ष नैनीताल मुकेश बोरा द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा मिष्ठान वितरण किया गया।
झंडारोहण के पश्चात सहकारी प्रशिक्षण केंद्र के हाल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें आंचल परिवार के सदस्यों सहित आंगनवाड़ी व स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान कार्यक्रम में सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह, प्रभारी अधिकारी डॉ कुमार अजीत, संचालक मंडल सदस्य राजेंद्र प्रसाद, दीपा रैकवाल, दीपा बिष्ट, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी प्रशासन रीताजोशी ,प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी एम आईएएस पी एस खत्री, प्रभारी यांत्रिक हरीश बोरा, मोहन जोशी,ट्रेनिंग सेंटर के प्रधानाचार्य देवकी भोज, गीता ओझा, चंद्रा खाती, शांति कोरंगा, पूरन मिश्रा, डी एस कोरंगा, राजू दूमका,रशिम, भूवन सनवाल, विजय चौहान, प्रखर, चित्रा दूमका, मीनाक्षी, विमल कुमार, कैलाश जोशी समेत सैकड़ो कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।


लालकुआं। सेन्चुरी पल्प एण्ड पेपर संस्थान में 77वें स्वतन्त्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण मुख्य अतिथि विजय कौल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा किया गया । स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रबन्धन वर्ग, आम कर्मचारीगण एवम श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कौल ने अपने सम्बोधन में संस्थान के विकास में टीम वर्क की भावना तथा एकजुट होकर संस्थान के विकास में कार्य करना मूल मंत्र बताया।
इस मौके पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए डॉ एपी पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एचआर एण्ड आईआर) ने कहा कि देश को आजाद कराने में जिन पूर्वजों ने बलिदान दिया है आज उन्हें याद करने की आवश्यकता है, क्योंकि उन्हीं की बदौलत हम चैन का जीवन जी रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन कारखाना प्रबन्धक एसके बाजपेयी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पारितोष राय, अमित गंगवार, अरविन्द त्यागी, संजय यादव एवम् नरेश चन्द्रा समेत भारी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।
लालकुआं- स्वतंत्रता दिवस के 77 वी वर्षगांठ के अवसर पर जहां पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीदों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया तो वहीं दूसरी तरफ नगर कांग्रेस कार्यालय में नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, रामबाबू मिश्रा, और रविशंकर तिवारी ने ध्वजारोहण कर लोगों को 77 में स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

इस दौरान नगर कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमवती नंदन दुर्गपाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भुवन पांडे,पूर्व अध्यक्ष कैलाश पंत, समाजसेवी फिरोज खान, दीपक बत्रा, हेमंत पांडे, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री बीना जोशी, शेखर जोशी, सहित कई पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे इस दौरान शहर के गणमान्य लोगों को नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें