हल्द्वानी– शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा केवीएम स्कूल लामाचौड़ में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया । 77 वां स्वतंत्रता दिवस सुहाने मौसम के साथ रंगारंग तरीके से मनाया गया, समारोह में ढाई घंटा नॉन स्टॉप फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कविता पाठ, भाषण, पेट्रियोटिक धुन पर लेज़ियम ड्रिल कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।


इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पहले स्कूल काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण समारोह भी किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती चन्द्रकला अमला ने वरिष्ठ स्टाफ मेंबर्स के साथ बच्चो को बैच पहनाये एवं सेशे प्रदान किये, गरिमा जलाल हेड गर्ल, एवं रमनदीप को हेड बॉय चुना गया, हार्दिक पोखरिया वाईस हेड बॉय एवं प्रिया पाण्डेय वाईस हेड गर्ल चुनी गयी।

नाटक कारगिल विजय दिवस ने सभी दर्शकों को भावुक कर दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती चन्द्रकला अमला ने ध्वजा रोहण कर, विद्यालय प्रशासन तरफ से सभी को स्वंत्रता दिवस की बधाई दी, मैनेजर श्रीमती कमलेश भंडारी एवं श्री मंजुल भण्डारी ने सभी छात्रों एवं अभिभावकों को शुभकामनाये प्रेषित की, कार्यक्रम में श्री भव्या भण्डारी की गरिमामय उपस्थिति रही, उन्होंने हेड मिस्ट्रेस निर्मला पंत के साथ मिलकर फैंसी ड्रेस प्रत्योगिता में निर्याणक की भूमिका निभाई।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें