- पहले बैट से मारा फिर गला घोटा और फंदे पर लटका दिया ,पत्नी की हत्या कर आत्महत्या बताने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
श्रीनगर (पौड़ी)- श्रीनगर पुलिस ने एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है। पत्नी की हत्या को आत्महत्या करार देने वाले आरोपी को पुलिस ने पौड़ी से गिरफ्तार किया है। यहा पहले पति ने पत्नी को बैट से बेरहमी से मारा फिर उसका गला घोटकर शव को फंदे से टांक दिया। पूरे मामले को लेकर मृतका के बेटे ने गवाही दी तब जाकर सच सामने आया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 जून को आरोपी राजेश कुमार मृतका के पति द्वारा श्रीनगर पुलिस को आत्महत्या करने की सूचना दी गई।
इस दौरान राजेश कुमार उनके तीन बच्चे भी कमरे में मौजूद थे। और मृतिका का शव फंदे से लटका हुआ था। प्रथम दृष्टया पूरा मामल आत्महत्या का नजर आ रहा था। आरोपी द्वारा पुलिस और मृतिका के परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की गई। जिसके बाद मृतिका के पिता ने हत्या की आंशका जताते हुए। बीते चार 4 जुलाई को कोतवाली श्रीनगर में मामला दर्ज करवाया। श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि आरोपी राजेश कुमार द्वारा बीते 30 जून को पत्नी द्वारा आत्महत्या करने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाट्रम के लिए भेजा गया।
बताया कि 4 जुलाई को मृतिका के पिता ने कोतवाली श्रीनगर में बेटी की मारपीट के साथ हत्या करने के संबंध में मामला दर्ज कराया। बताया कि मृतिका के बेटे ने बयान दिया की उनके पिता राजेश कुमार द्वारा सिर पर बैट मारकर,सिलाई से गला दबाकर व फन्दे पर लटकाकर हत्या की गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी राजेश कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी नागेश्वर गली श्रीनगर मूल पता ग्राम ओडियारी पोस्ट आफिस कांडाखाल जिला पौडी गढवाल उम्र-38 वर्ष को पौडी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें