- ऋषिकेश: शिवपुरी में महिला लापता, नदी में डूबने की आशंका- एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी
मुनिकीरेती क्षेत्र के शिवपुरी में एक महिला के लापता होने की सूचना से हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला अपने दो अन्य साथियों के साथ घूमने आई थी, जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस को आशंका है कि महिला नदी में डूब गई है।
घटना की सूचना मिलते ही मुनिकीरेती पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को मौके पर बुलाया। एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। नदी का जलस्तर अत्यधिक होने के कारण सर्च ऑपरेशन को राफ्ट की सहायता से अंजाम दिया जा रहा है।
एसडीआरएफ के डीप डाइवर्स द्वारा संभावित सभी स्थानों पर गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, लापता महिला की पहचान की पुष्टि की जा रही है और अग्रिम कार्यवाही जारी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें