देहरादून :(Weather Alert) 20 और 21 जुलाई इन जिलों में भारी बारिश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • Weather Uttarakhand: मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा उत्तराखण्ड के लिए आगामी 5 दिनों का जनपद स्तरीय मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है।

देहरादून: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इसी बीच मानसून के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने 20 और 21 जुलाई को उत्तराखंड के तीनों जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा है.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) 10 IPS और PPS अधिकारियों के तबादले, इनको बनाया गया DIG कुमाऊं

बता दें कि इस बार 1 जुलाई से 19 जुलाई तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में सामान्य वर्षा देखने को मिली है, लेकिन 20 और 21 जुलाई को बारिश की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन तक उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी से भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है और इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 20 और 21 जुलाई को कुमाऊं रीजन के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों के कुछ स्थानों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार आने वाले दो दिनों में मौसम की एक्टिविटी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. इसके अलावा प्रदेश के अधिकतर जिलों में 21 तारीख से लेकर 25 तारीख तक बारिश की एक्टिविटी बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि मानसून में लगातार बारिश होने की वजह से पहले ही नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, इसलिए आने वाले दिनों में भारी बारिश को देखते हुए नदी नालों का जलस्तर और बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने नदी-नालों के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. इसके अलावा आवागमन करने वालों को भी विशेष सावधानी बरतने को कहा है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments