देहरादून: मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन ट्रायल्स की तिथियों की हुई घोषणा, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • राज्य के खिलाडियों के लिए उदीयमान योजना हो रही कारगर साबित,खिलाडियों के हितों के प्रति राज्य सरकार है सतत प्रयत्नशील-रेखा आर्या
  • मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन ट्रायल्स की तिथियों की हुई घोषणा, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

देहरादून: राज्य सरकार द्वारा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन ट्रायल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।चयन ट्रायल के लिए अलग अलग स्तर पर चयन समिति का गठन किया गया है।खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत राज्य के 08 वर्ष से 14 वर्ष तक के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रति जनपद 150-150 बालक-बालिकाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति दिये जाने का प्रविधान है जिसके अन्तर्गत राज्य के कुल 3900 चयनित खिलाड़ियों को प्रति माह रू0 58.50 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।

बताया कि न्याय पंचायत या नगर निगम/नगर पालिका वार्ड समूह स्तरीय चयन प्रक्रिया 05 जुलाई 2024 से प्रारम्भ होगी, विकास खण्ड/नगर निगम/नगर पालिका स्तरीय चयन प्रक्रिया 12 जुलाई 2024 से प्रारम्भ होगी, जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया 19 जुलाई 2024 से प्रारम्भ होगी और अंतिम चयन सूचियों का जनपद स्तर पर प्रकाशन 22 जुलाई 2024 से प्रारंभ होगा।इसके साथ ही प्रत्येक आयुवर्ग के चयनित बालक/बालिका का सम्मान एवं छात्रवृत्ति, चेक वितरण भी किया जाएगा जो कि 29 जुलाई को सम्पन्न होगा। कहा कि चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी संबंधित जिला क्रीड़ा कार्यालय,जिला युवा कल्याण विभाग कार्यालय ,जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।वहीं हरिद्वार और चमोली जनपद में उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लगी है ऐसे में आचार संहिता हटने के उपरांत शेष दोनों जनपदों में अलग से तिथि प्रकाशित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : बेस अस्पताल में डेंगू 3 रोगी भर्ती, सुशीला तिवारी में 4 संदिग्ध मरीज भर्ती
यह भी पढ़ें 👉  चंपावत : शुक्रवार को भारी बारिश के चलते चंपावत में भी छुट्टी

खेल मंत्री ने कहा कि उदीयमान योजना वर्ष अगस्त 2021 से शुरू की गई थी जिसका लाभ हमारे बच्चे प्राप्त कर रहे हैं।कहा कि खेल और खिलाडियों के लिए राज्य सरकार गंभीर है।ग्रामीण परिवेश के होनहार खिलाडियों के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना मील का पत्थर साबित हो रही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments