देहरादून : (बड़ी खबर) इन कर्मचारियों की होने लगी बहाली

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • उपनल कर्मियों की होने लगी बहाली

देहरादून। सेवा से हटाए गए उपनल कर्मचारियों की बहाली की कार्यवाही शुरू हो गई। आयुर्वेदिक एवं यूनानी निदेशालय से हाल में हटाए गए वाहन चालकों को दोबारा नियुक्ति देने के लिए उपनल के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजा है। ग्यारह माह के कांट्रेक्ट पर कार्यरत इन वाहन चालकों को कुछ दिन पहले हटा दिया गया था।

निदेशक-आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने एमडी-उपनल को भेजे पत्र में कहा है कि हाल में 13 जिलों के लिए 13 नए वाहन खरीदने की अनुमति मिल गई है। इसलिए उत्तरकाशी, पौड़ी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, यूएसनगर, चंपावत और

बागेश्वर में पूर्व में कांट्रेक्ट पर कार्यरत कर्मियों को दोबारा नियुक्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। अभी कुछ दिन पहले ही उपनल कर्मचारी महासंघ ने विभाग द्वारों पूर्व कर्मचारियों को प्राथमिकता न देने का मुदद्रा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के सामने उठाया था। मुख्य सचिव ने विभागों को नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। महासंघ अध्यक्ष विनोद गोदियाल और महामंत्री विनय प्रसाद ने बहाली के फैसले का स्वागत किया।

  • वन निगम में स्केलर नौकरी से एक कदम दूर
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) अभिमन्यु बने गजराज ने भेदा किला, बने हल्द्वानी क मेयर
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) नगर निगम के वार्डो में जीते ये प्रत्याशी

देहरादून। उत्तराखंड वन विकास निगम में स्केलर पद पर चयनित अभ्यर्थी नौकरी से अब एक कदम दूर हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) चयनित 300 अभ्यर्थियों की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची जारी करने के बाद अब प्रमाण पत्रों की जांच के लिए तिथि जारी कर दी है। प्रमाण पत्रों की जांच के बाद करीब 200 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। यूकेएसएसएससी के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड वन विकास निगम में स्केलर पद मई-जून में शारीरिक दक्षता परीक्षा और अगस्त में लिखित परीक्षा कराई गई थी। इसके बाद चयनित औपबंधिक अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी। अब प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। औपबंधिक सूची में एक से 80 तक के क्रमांक वाले अभ्यर्थियों को मंगलवार 10 दिसंबर को बुलाया गया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments