- शिक्षा विभाग के इन पदों पर की जायेगी नियुक्ति।
देहरादून– उत्तराखंड कैबिनेट ने आउटसोर्स की माध्यम से सीआरपी और बीआरपी के 955 पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें आउटसोर्स के माध्यम से शिक्षा विभाग में क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) के 670 और ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) के 285 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन्हें 40 हजार प्रतिमाह मानदेय पर रखा जाएगा। दरअसल पिछले लंबे समय से शिक्षा विभाग में सीआरपी और बीआरपी के पद रिक्त थे। पूर्व में शिक्षा विभाग की ओर से कार्मिक विभाग को इसका प्रस्ताव भेजा गया था।
लेकिन कार्मिक विभाग ने इस प्रस्ताव को वापस लौटाते हुए कहा कि आउटसोर्स के बजाय सेवारत शिक्षकों से ही इस काम को लिया जाए। जबकि शिक्षा विभाग सेवारत शिक्षकों की इन पदों पर तैनाती के पक्ष में नहीं था। शिक्षा विभाग ने बयान जारी करते हुए कहा कि यदि सेवारत शिक्षकों से इस काम को लिया गया, तो संबंधित स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की पढ़ाई पर इसका असर देखने को मिलेगा। साथ ही उनका कहना था कि पहले ही विभाग में शिक्षकों की कमी चल रही है। यदि शिक्षकों की 955 पदों पर नियुक्ति कर दी गई तो इससे संबंधित स्कूलों में शिक्षकों की और कमी हो जाएगी। आपको बता दें कैबिनेट के समक्ष आए इस प्रस्ताव में कहा गया है कि कार्मिकों के मानदेय पर आने वाले खर्च का 90 प्रतिशत केंद्र एवं 10 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें