कार्यवाही

देहरादून-(बड़ी खबर) यहां प्रधानाचार्य सहित 17 शिक्षक सस्पेंड

खबर शेयर करें -

  • छात्रों के कम नंबर आने पर प्रधानाचार्य समेत 17 शिक्षकों के खिलाफ लिया गया यह एक्शन।

Dehradun News- उत्तराखंड में सीबीएसई के 10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों के कम अंक आने पर शिक्षकों की लापरवाही देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक मामला भेल के सेक्टर–1 स्थित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का बताया जा रहा है। पूरे मामले में बीएचईएल (भेल) शिक्षा प्रबंधन बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों के कम नंबर आने पर प्रधानाचार्य समेत 17 शिक्षकों को संस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने 2 रिटायर शिक्षकों के खिलाफ भी करवाई भी शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है की स्कूल ने छात्रों के अतिरिक्त मूल्यांकन के नंबरों को अपलोड करने की गलती की थी। इस स्कूल को भेल शिक्षा प्रबंधन बोर्ड द्वारा संचालित किया जाता है। जानकारी है कि स्कूल के 139 छात्रों ने सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी। पता चला की रिजल्ट आने पर सभी छात्रों के खाफी काम अंक आए थे। मामले की तहकीकात करने के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया। जांच के दौरान सामने आया की स्कूल की ओर से किए गए छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के नंबर सीबीएसई के रिजल्ट में नहीं चढ़े। जिसके बाद शिक्षकों ने सामूहिक गलती स्वीकारी है। भेल शिक्षा प्रबंधन बोर्ड के सचिव अनूप गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में प्रधानाचार्य समेत 17 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही जनवरी अंत में रिटायर हुए दो शिक्षकों पर भी कार्रवाई की गई है। पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। सीबीएसई से छात्रों के नंबर बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।


खबर शेयर करें -
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

[wp-post-author]
Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments