- अतिथि शिक्षक उपवास पर बैठे, आंदोलन की चेतावनी
देहरादून: मानदेय बढ़ोत्तरी, पद सुरक्षित रखने, नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनाने की मांग को लेकर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट और महामंत्री दौलत जगूड़ी ने शिक्षा निदेशालय पर एक दिन का उपवास किया।
उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो चार हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षक महाआंदोलन शुरू कर देंगे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि छात्र हित को देखते केवल दो पदाधिकारी ही उपवास पर बैठे हैं। सरकार अतिथि शिक्षकों के साथ शुरू से छलावा कर रही है। पदों को सुरक्षित रखने, मानदेय को 35 हजार रुपये करने, चिकित्सा अवकाश देने आदि विभिन्न मांगों परकहा-सरकार मांगों अनदेखी कर रही

■ महानिदेशक ने दिया मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन

शिक्षा मंत्री भी कई बार वादा कर चुके हैं। यदि सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो महाआंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। दोपहर को महानिदेशक झरना कमठान ने अतिथि शिक्षकों को वार्ता के बुलाया।
उन्होंने आश्वासन दिया कि अतिथि शिक्षकों की मांगों पर विभाग और सरकार गंभीर हैं। जल्द ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक के साथ उनकी उच्च स्तरीय बैठक भी कराई जाएगी।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें