KMOU BAS

देहरादून-(बड़ी खबर) GMOU ने इन रूटों पर शुरू की टैक्सी सर्विस

खबर शेयर करें -
  • गढ़वाल मंडल के इन रुटो पर शुरू हुई जीएमओयू की टैक्सी सर्विस,जीएमओयू के अध्यक्ष ने दी यह जानकारी।

देहरादून- (नितेश बिष्ट) अब पहाड़ों के हल्के रास्तों पर यातायात की सुविधा होगी और भी आसान। इसके लिए गढवाल मंडल की प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बस कंपनी गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन (जीएमओयू) ने टैक्सी सर्विस की सुविधा शुरू कर दी है। यह सर्विस पहाड़ों के हल्के वाहन रूटों के लिए है। इससे दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बसे लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी जहा बसों की संख्या कम है। जीत सिंह पटवाल जो की जीएमओयू के अध्यक्ष है उनके मुताबिक इससे जहा यात्रियों को सफर के लिए ज्यादा विकल्प मिलेंगे, वही किराया पर भी नियंत्रित रहेगा। उनका कहना है कि जीएमओयू की हल्के वाहन रुटो पर छोटे वाहनों का नेटवर्क के बनाने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल 5 टैक्सियों के साथ सेवा को शुरू किया गया है और आगे भी टैक्सियो की संख्या बढ़ाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां होली खेलने गए युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के यात्री परिवहन सेवाओं के प्राइवेट बस, टैक्सी–मैक्स और जीप कमांडर जैसे वाहनों पर निर्भर रहते है। हालांकि इन क्षेत्रों में रोडवेज बसें भी निरंतर अपनी सेवा देती है लेकिन इसका दायरा अभी ज्यादा विस्तृत नहीं है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क का निर्माण तो हुआ है साथ ही गांव–गांव तक सड़कें पहुंची है लेकिन इन सड़कों पर बसों का संचालन नहीं हुआ है। जिसके चलते यहां के लोगों को यातायात के लिए टैक्सी–मैक्स जैसे छोटे वाहन सुविधा पर निर्भर रहना पड़ता है। हालांकि कुछ वर्ष पहले इन रूटों पर बसों का संचालन होता था लेकिन जीएमओयू ने कुछ वर्ष पहले किसी कारणवश कई रूटों पर अपनी बस सेवाओं को बंद करना पड़ा।

जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल का कहना है कि लंबे समय से इस पहलू पर विचार किया जा रहा था। हल्के वाहन रूट पर बस सेवाएं नहीं चलाई जा सकती इसलिए टैक्सी सेवाओं को कंपनी से जोड़ने का निर्णय लिया गया। जो लोग जीएमओयू से जुड़कर सेवाएं देने के इच्छुक थे उन्हें साथ लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता - (बड़ी खबर) हमलावरों का सीसीटीवी VIDEO, ऐसे गोली मार कर फरार हुवे
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(बड़ी खबर) नानकमत्ता कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या

बता दे टैक्सी की सुविधा अभी कोटद्वार से त्रिपालीसैंण, पाबो, पोखड़ा समेत अन्य रूटों पर सेवा शुरू कर दी गई है। इन रूटों का समय भी निर्धारित किया गया है जिससे यात्रियों को बस के समान ही एक निश्चित समय पर यातायात की सुविधा मिलेगी। साथ ही टैक्सियों का संचालन जीएमओयू कंपनी के अधीन नियंत्रित होगा। जीएमओयू के इस पहल को देखते हुए केएमओयू के अध्यक्ष सुरेश डसीला का कहना है कि भविष्य में इस पहलू पर भी विचार किया जाएगा।
बताते चले की गढ़वाल मंडल मे अभी 24 रुटो पर जीएमओयू की बसों का संचालन बंद है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments