- हल्द्वानी में एक फोन पर दरबार से उठ गए कमिश्नर रावत, पहुंचे बेस अस्पताल
हल्द्वानी : हल्द्वानी में जनता दरबार में बैठे कुमाऊं कमिश्नर के पास अचानक भी अस्पताल से फोन आया कि बेस अस्पताल के महिला और बच्चे वार्ड में बड़ी संख्या में कॉकरोच है लेकिन अस्पताल प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा जिस पर स्वयं कुमाऊं कमिश्नर बेस अस्पताल पहुंचे और उन्होंने देखा की बड़ी संख्या में वार्ड में कॉकरोच भरे हुए हैं।

इसके अलावा अस्पताल प्रशासन भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया साथ ही कमिश्नर ने जब एंटी कॉकरोच दवाई की खरीद के बारे में जानकारी ली तो इस पर भी डॉक्टर कोई जवाब नहीं दे पाए लिहाजा कुमाऊं कमिश्नर ने बेस अस्पताल के सीएमएस को शो कॉलनोटिस जारी किया है। साथ ही भविष्य में ऐसी गलतियां की पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है कुमाऊं कमिश्नर ने खुद स्वीकारा है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही इस कदर बढ़ गई है कि मरीज के खाने के बावजूद भी सीएमएस देखने तक नहीं गए।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें