हल्द्वानी : यहां निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तहत सफाई अभियान

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तहत सफाई अभियान
स्वच्छ जल, स्वच्छ मन की ओर एक सार्थक कदम

हल्द्वानी:- संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने हेतु ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना । रविवार, 23 फरवरी 2025 को परम श्रद्धेय सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद से उत्तराखंड राज्य सरकार के दर्जा राज्यमंत्री माननीय श्री दिनेश आर्या जी के करकमलों से चित्रशिला घाट गार्गी नदी और विद्युत शवदाह गृह पर सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया साथ में जोनल इंचार्ज जोन 57 नैनीताल श्री जसविंदर सिंह जी ने माननीय मंत्री जी का स्वागत किया। माननीय मंत्री जी ने निरंकारी मिशन के द्वारा की जा रही सफाई अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की । जिस तरह हमारे घरों की सफाई होती है ठीक उसी तरह पूरे घाट की सफाई में लगभग 500 वालंटियर पूर्ण समर्पित होकर सेवा की । बाबा हरदेव सिंह जी के जन्मदिन की उपलक्ष्य पर यह कार्यक्रम पूरे समाज को
समर्पित किया गया । माननीय मंत्री जी द्वारा पुनः सतगुरु माता सुदीक्षा जी का आभार व्यक्त करता हूं इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण का वरदान प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के तबादले

संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का शुभारंभ किया था। इस दिव्य पहल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है। नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाअभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। इसी प्रेरणा के साथ, इस वर्ष तृतीय चरण को और अधिक व्यापक, प्रभावी एवं दूरगामी दृष्टि से आगे बढ़ाया गया है, ताकि यह अभियान निरंतर विस्तार पाकर समाज में जागरूकता, सेवा और समर्पण की एक सशक्त लहर उत्पन्न करे।

संत निरंकारी मंडल के सचिव आदरणीय श्री जोगिंदर सुखीजा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वृहद अभियान देशभर में 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा। इस महाअभियान की यह अभूतपूर्व व्यापकता इसे एक ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करेगी, जिससे जल संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश और अधिक प्रभावशाली रूप से जन-जन तक पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) राज्य में ऐसा रहेगा, आई Update
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) हल्द्वानी से लापता हुआ नौवी का छात्र यहां मिला

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी अक्सर यही प्रेरणा देते हैं कि हम इस धरती को और भी अधिक सुंदर स्वरूप में छोड़कर जाएं। यह अभियान उसी संकल्प का एक साकार स्वरूप है, जो समाज को जागरूकता, सेवा और समर्पण की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।


अंत में संत निरंकारी मिशन हल्द्वानी ब्रांच के सयोजक श्री आनंद सिंह नेगी द्वारा जिलाधिकारी महोदय नैनीताल , उप जिलाधिकारी महोदय हल्द्वानी , सिटी मजिस्ट्रेट महोदय हल्द्वानी, तहसीलदार महोदय हल्द्वानी, एवम नगर निगम मेयर हल्द्वानी और उनकी टीम एवम स्थानीय पुलिस प्रशासन हल्द्वानी एवम निरंकारी सेवादल के भाई बहिनों को कार्यक्रम सफल बनाने में अपना बहुमूल्य सहयोग देने की जो कृपा करी उसके लिए अपना आभार व्यक्त किया गयाl

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments