हल्द्वानी में आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया नगर निगम में आयोजित हुई। इस बैठक में यूनियन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष तारा जोशी, प्रदेश सचिव मनोज आर्य, और जिला अध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट जिला महामंत्री भूपेंद्र रावत ने संगठन द्वारा आने वाले महीनों में होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की । साथ ही संगठन को मजबूती देने और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर पदाधिकारियों से वार्ता की गई। कार्यक्रम में नवनियुक्त महानगर महामंत्री दीपक अधिकारी का स्वागत किया गया। महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष हर्ष रावत समेत कई पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस दौरान संगठन को मजबूत करने और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की बात कही गई। बैठक में जिला अध्यक्ष सर्वेन्द्र बिष्ट ने जिला अनुशासन समिति बनाए जाने की घोषणा करते हुए वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे को अनुशासन समिति का अध्यक्ष घोषित किया।रने की बात कही ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें