सोने चाँदी के आभूषणों व लाखों रुपये से भरे बैग को खोज कर काठगोदाम पुलिस ने बिखेरी मुसाफिर के चेहरे पर मुस्कान
दिनांक 07/06/2024 को थाना काठगोदाम पर प्राप्त सूचना 112 जिसमें काँलर द्वारा खुद का बैग भवाली से बोलेरो मैक्स गाड़ी में छूट जाना बताया *जिसमें 1,80,000 रुपए कैश व सोने की दो झुमके व एक सोने की अंगूठी* होने की सूचना दी, उक्त सूचना के प्राप्त होते ही *थानाध्यक्ष श्री विमल कुमार मिश्रा द्वारा त्वरित कार्यवाही* करते हुये *टीम बनाकर काठगोदाम क्षेत्र में उक्त वाहन की तलाश* की गयी, मुसाफिर को वाहन का न0 पता न होने के बाद भी *काठगोदाम पुलिस द्वारा अथक प्रयास से बोलेरो वाहन को ढूढकर उक्त बैग को मुसाफिर को वापस लौटाया* गया।
*सोने, चाँदी व कैश से भरे बैग को वापस पाकर मुसाफिर ने किया काठगोदाम, नैनीताल पुलिस का आभार जताया।*
पुलिस टीम का विवरण-
1- अ0 उ0नि0 अरविंद कुमार
2- हे0 कां0 महेश बृजवाल
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Subscribe
0 Comments