प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ
हल्द्वानी के. वी. एम पाब्लक स्कूल लामाचौड़ शिक्षानगर, लामाचौड में सत्र 2025-26 के लिये प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। ज्ञातब्य हो के वी एम लामाचौड़ सी. वी एस सी ई. से मान्यता प्राप्त सीनियर सेकेन्डरी विद्यालय है। सत्र 2025-26 से विद्यालय में कक्षा ।। सभी वर्गो विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग एवं कला वर्ग के साथ शुरू कर दी जायेगी। विज्ञान वर्ग में मेडिकल एवं नान मैडिकल के सभी विषय उपलब्ध रहेंगे, कार्मस एवं आर्टस (ह्यूमैनिटिज़) वर्ग में , हिस्ट्री, जियोग्राफी, पोलिटिकल साइंस, ड्राइंग और पेंटिंग, योगा, फिजिकल एडुकेशन आदि विषय उपलब्ध रहेंगें।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि शीघ्र ही विद्यालय की लाइब्रेरी को e- Library में change करा दिया जायेगा। इसके साथ ही विद्यालय में सूटिंग रेंज एवं NCC हेतु ऑब्स्टैकल्स का कार्य निर्माणाधीन है। विद्यालय NCC हेतु आवेदन कर चुका है। विद्यालय में बास्केटबाल एव फुटबाल के प्रोफेशनल कोचेस उपलब्ध है, विद्यालय में शीघ्र ही इन्डोर बैडमिंटन कोर्ट भी उपलब्ध होगा
उन्होंने कक्षा 9 वीं एव 11 वीं के में एडमीशन के इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करने हेतु आमंत्रित किया है।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें