- पैठणी तिरपालीसैंण मार्ग पर हुआ सड़क हादसा,मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत एक घायल।
पौड़ी- पौड़ी जनपद के थाना पैठानी क्षेत्र के अंतर्गत एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पैठणी थाना क्षेत्र के कूटखंडई गांव का 38 वर्षीय सुरेंद्र सिंह जो कि घर से मोटरसाइकिल पर एक अन्य व्यक्ति के साथ दुकान के लिए निकला लेकिन रास्ते में अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सूचना थाना पैठाणी के एडिशनल एस आई हरेंद्र गुसांई को मिलने पर कोई अपने साथ हेड कांस्टेबल संजय कुमार को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, जहां घायलों को दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र से निकलकर पाबौ चिकित्सालय के लिए भेजा गया। जहां एक युवक सुरेंद्र सिंह कि रास्ते पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल व्यक्ति का इलाज चिकित्सालय में चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि सब के पंचायत नमक की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।




अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें