हल्द्वानी :रानीबाग में अंत्येष्टि में शामिल होने आया एक युवक शनिवार दोपहर गौला नदी के तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने रानीबाग से गौला बैराज तक सर्च अभियान चलाया। करीब तीन घंटे बाद घटनास्थल से करीब पांच किमी दूर राजपुरा में युवक का शव नदी के बीच पड़ा मिला। उसके सिर में चोट लगने से खून का भी रिसाव हुआ था। हालांकि वनभूलपुरा पुलिस ने नदी में मिले युवक को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत
घोषित कर दिया। प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी क्षेत्रपाल (37) पुत्र मुन्ना लाल शनिवार को अपने परिचित की मौत पर अंत्येष्टि में शामिल होने रानीबाग आया था। दोपहर करीब 1 बजे नदी किनारे जाने पर अचानक उसका पैर फिसला और वह नदी में बहने लगा। इस दौरान किसी व्यक्ति ने उसे बहते हुआ देखा तो शोर मचाया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम टीम केसाथ पहुंच गए। पुलिस ने रानीबाग, गुलाबघाटी और बैराज तक सर्च अभियान चलाया। मगर शनिवार को गौला का बहाव तेज था। करीब तीन घंटे तक पुलिस लापता युवक को तलाशती रही, लेकिन पता नहीं चला।
इस बीच दोपहर बाद करीब 3 बजे राजपुरा क्षेत्र में नदी में गए किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर नदी में किसी के पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने इसे नदी से बाहर निकलवाया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें