- बालिकाओं को मिले भय मुक्त वातावरण
हल्द्वानी : गुरुवार को डीएवी स्कूल हल्द्वानी में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग नैनीताल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिकाओं के लिए संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। इस कार्यशाला में अपर निदेशक प्रशिक्षक ऋचा सिंह और बाल विकास अधिकारी शिल्पा जोशी ने छात्राओं से ऐसे स्थानों के बारे में पूछा गया जहां पर वे असुरक्षित महसूस करती हैं । ऋचा सिंह ने बालिकाओं से संवाद स्थापित करते हुए विस्तार पूर्वक बात की।
बालिकाओं ने कई ऐसे स्थान बताए जहां युवक झुंड बनाकर खड़े रहते हैं,नशा करते हैं, आते जाते महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं, बिना नंबर प्लेट गाड़ियों में स्टंट करते हैं। कार्यशाला में चिंहित स्थानों और कारणों के समिति अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी तक पहुंचाएंगे तब संबंधित विभाग के द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी। अपर निदेशक प्रशिक्षक ऋचा सिंह ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य बालिकाओं के लिए भय मुक्त वातावरण बनाना है जहां उन्हें आने जाने, काम करने के लिए सुरक्षित वातावरण मिल सके । आगे उन्होंने कहा कि बालिकाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों की रोकथाम के लिए सामाजिक, पारिवारिक और व्यक्तिगत जिम्मेदारी और जागरूकता जरूरी है। बालिकाओं को उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में जानकारी दी गई और तबस्सुम इकबाल ने कई हेल्प लाइन नंबर भी दिए गए। कार्यशाला के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमित जोशी ने इस अत्यंत आवश्यक विषय पर कार्यशाला के लिए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें