हल्द्वानी के लिए देवदूत का काम कर रही है यह सामाजिक संस्थाएं…

खबर शेयर करें -

ऐसे मौके पर जब पूरा विश्व कोरोनावायरस कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ रहा है भारत में भी लगातार कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है और रोजाना मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है ऐसे में लॉक डाउन में गरीबों को सरकार के अलावा केवल सामाजिक संस्थाओं का ही सहारा है। corona wairars of haldwani

उत्तराखंड के दूसरे बड़े हल्द्वानी शहर में भी बड़ी तादाद में गरीब मजदूर और बेसहारा लोग रहते हैं कुमाऊ के सबसे बड़े शहर में हजारों की आबादी को रोजाना दो वक्त की रोटी के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से इन परिवारों के रखरखाव के लिए कई सामाजिक संस्थाएं कार्य कर रही हैं इनके द्वारा समाज और मानवता के प्रति अतुलनीय कार्य किया जा रहा है। corona wairars of haldwani

Ad

थाल सेवा और रोटी बैंक

थाल सेवा और रोटी बैंक लंबे समय से शहर में गरीब असहाय और मजदूरों के लिए दो वक्त की रोटी के इंतजाम का सहारा बनी हुई है लॉक डाउन के बाद इन दो संस्थाओं ने हल्द्वानी में गरीब मजदूर और भूखे प्यासे लोगों के लिए बेहद सराहनीय और मानवीय कायम किया है लगातार रोजाना हजारों लोगों को भोजन उपलब्ध कराना और शहर में घूम घूम कर दूसरे शहरों से आकर यहां फंसे हुए लोगों की मदद करना उनको दिन का और रात का भोजन उपलब्ध कराना यह इन संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड(दुखद खबर): श्रीकोट गांव में गुलदार ने ली मासूम की जान, परिजन बेसुध!

सिख समाज द्वारा की जा रही सेवा

शहर में सिख समाज द्वारा गुरुद्वारों से भोजन बनाकर शहर के गरीब और असहाय लोगों को उनके घर और शेल्टर होम में जाकर उनके लिए भोजन की व्यवस्था करने में सिख समाज सेवा संगत मानवीय कार्य कर रही है। corona wairars of haldwani

वंदे मातरम ग्रुप लगा असहायों मदद में

हल्द्वानी के बंदे मातरम ग्रुप भी दिन-रात लॉक डाउन के चलते गरीब असहाय परिवारों को न सिर्फ राशन व खाद्य सामग्री मुहैया करा रहा है बल्कि एंटीबैक्टीरियल स्प्रे भी करा रहा है। इस ग्रुप से जुड़े शैलेंद्र सिंह दानु काफी लंबे समय से सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं।

जनप्रतिनिधि और सामाजिक लोग भी आए मदद को

हल्द्वानी में लगातार गरीब वासियों की मदद के लिए जनप्रतिनिधियों ने भी बेहद तत्परता दिखाई है हल्द्वानी की विधायक इंदिरा हृदयेश ने गरीब और असहाय लोगों के लिए राशन की कमी ना हो इसके लिए ₹500000 विधायक निधि से दी है इसके अलावा गरीबों की सूची मंगाकर उनकी मदद करने का भरसक प्रयास कर रही है, इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों से जुड़े राजनेता व जनप्रतिनिधि अपने अपने स्तर से कोरोना वैरियर्स बनकर काम कर रहे हैं। corona wairars of haldwani

सेल्फ रिलायंस इनीशिएटिव संस्था भी गरीब व असहाय परिवारों की मदद करते हुए उन्हें खाद्य व रसद सामग्री उपलब्ध करा कर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है संस्था के अध्यक्ष तनुजा जोशी पूर्व में भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करती रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड: अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय (UTET I&II) 2025 परीक्षा UPDATE

उधर कुसुम खेड़ा क्षेत्र में पार्षद सुरेंद्र मोहन नेगी और सामाजिक कार्यकर्ता पूरन पांडे के नेतृत्व में न सिर्फ कुष्ठ आश्रम की सेवा की जा रही है बल्कि क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों को आटा चावल दाल सहित अन्य खाद्य रसद सामग्री देकर इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारों कहा सहारा बनकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।

समाजसेवी लोग भी अपने अपने स्तर पर कर रहे हैं मदद,

आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गोनिया और गुरविंदर सिंह चड्डा भी अपने अपने स्तर से लॉक डाउन में फंसे गरीब व असहाय की मदद करने के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी निभा रहे हैं। corona wairars of haldwani

बेजुबानो की भी लोग कर रहे हैं मदद..

शहर में लॉक डाउन की वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं लिहाजा शहर में बेजुबान प्राणी लंबे समय से भूखे प्यासे हैं ऐसे में कई सामाजिक लोग इन बेजुबान प्राणियों के लिए भी कार्य कर रहे हैं हल्द्वानी के समाजसेवी शहर के बेजुबान प्राणियों के लिए भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि आपके घर के आसपास जो भी कोई बेजुबान प्राणी भूखा प्यासा है तो कुछ न कुछ उसे भी खिलाए जिससे कि मानवता का यह संकल्प बना रहे।

हल्द्वानी वत्सल ऑनलाइन भी शहर के गरीब और असहाय लोगों के दो वक्त की रोटी के इंतजाम कर अपना सामाजिक दायित्व निभा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हल्द्वानी वत्सल ऑनलाइन संस्था नैतिक दायित्वों का न सिर्फ निर्वहन कर रही है बल्कि सही मायने मे बिना सार्वजनिक हुवे गरीबो की मदद कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां डम्फर की चपेट में आने से युवती की हुई मौत

हल्द्वानी के वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र अधिकारी, प्रमोद तोलिया और ब्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा भी इस कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में गरीब और असहाय लोगों के लिए भरपूर मदद की जा रही है। corona wairars of haldwani

कई सामाजिक संस्थाएं जो पर्दे के पीछे से कर रही है काम

हल्द्वानी शहर में ऐसे भी बहुत सामाजिक लोग हैं जो बिना हाईलाइट में आए गरीबों की मदद के लिए अपना सामाजिक योगदान दे रहे हैं, कई लोग अपने घर में खाना बनाकर उन्हें पैक कर गरीब जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं

हल्द्वानी ऑनलाइन सहायता समूह द्वारा भी मददगार उसे खाद्यान्न सामग्री जुटा कर गरीब व असहाय लोगों के लिए खाद्यान्न सामग्री आवंटित कर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है टीम के सदस्य दिन रात मेहनत कर गरीबों को खाद्यान्न पहुंचाने में जुटे हैं। corona wairars of haldwani

खबर पहाड़ सभी सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं वाले मानवीय दृष्टिकोण का पालन कर रहे मददगारो को साधुवाद देता है जो इस विपत्ति काल में असली सामाजिक सेवा कर उपकार का कार्य कर रहा है। corona wairars of haldwani

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

1 thought on “हल्द्वानी के लिए देवदूत का काम कर रही है यह सामाजिक संस्थाएं…

  1. उन्नति स्वयं सहायता समिति हल्दुचौड़ के द्वारा संचालित मुहिम के तहत संस्था के सदस्य घर-घर जाकर गरीब बेसहारा विधवा दिहाड़ी, मजदूर इस तरह के लोगों को चिन्हित करते हैं। व निस्वार्थ भाव से राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं।
    हल्दुचौड़ एवं लाल कुआं क्षेत्र में।

Comments are closed.