- बद्रीनाथ विधानसभा के 208 मतदेय स्थलों पर मॉक पोल हो गया है,श्रीगढ और भर्की में मोक पोल चल रहा है
बद्रीनाथ विधानसभा में मॉक पोल के पश्चात पूर्वाह्न 8.00 बजे से वास्तविक मतदान प्रारंभ हो चुका है।
चमोली – उत्तराखंड की दो विधानसभा सीट मगलौर और बद्रीनाथ पर उपचुनाव आज हो रहा है उपचुनाव का मतदान.आज बद्रीनाथ विधानसभा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान 8:00 बजे से शुरू हो गया है। मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखा गया है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।
प्रशासन ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सहयोग करें.बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के सभी 210 बूथों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की रहेगी पैनी नजर। बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, ताकि मतदाताओं को परेशानियों का सामना न करना पडे.चुनाव अधिकारियों ने सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की है और मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें