- उत्तराखंड…हत्यारोपी दंपत्ति की सरगर्मी से तलाश, ईनाम घोषित
उत्तराखंड में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार दंपति पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। इस हत्याकांड में पहले ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस के अनुसार, राजधानी दून के पटेलनगर क्षेत्र में गुमशुदा और अपहर्त बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल दो अभियुक्तों अजय कुमार और धनराज चावला को सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। हालांकि, इस मामले में मुख्य आरोपी हिमांशु चौधरी और उसकी पत्नी गीता, जो कि हरिद्वार के नई बस्ती सुनहरा रोड के निवासी हैं, घटना के बाद से फरार चल रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गैर राज्यों में भी दबिशें दीं, लेकिन ये दोनों अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
इसी बीच, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने इन दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है, ताकि इस मामले में जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जा सके और दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जा सके। पुलिस की टीमें लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई हैं।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें