- केदारनाथ उपचुनाव की तारीखें घोषित, 20 नवंबर को होगा मतदान
देहरादून। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत 22 अक्टूबर 2024 को अधिसूचना जारी होने के साथ होगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 29 अक्टूबर तक चलेगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 4 नवंबर निर्धारित की गई है। डॉ. जोगदंडे ने बताया कि मतदान 20 नवंबर 2024 को होगा और मतगणना 23 नवंबर को संपन्न होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, जो 25 नवंबर तक प्रभावी रहेगी।
चुनाव तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि केदारनाथ क्षेत्र में 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 7 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को मतदान से दो दिन पूर्व भेजा जाएगा। क्षेत्र को 2 जोन और 27 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिनकी निगरानी के लिए 10 स्टैटिक सर्विलांस टीमें और 8 फ्लाइंग स्क्वायड तैनात की गई हैं। विधानसभा क्षेत्र में कुल 90,540 मतदाता हैं, जिनमें 44,765 पुरुष और 45,775 महिला मतदाता शामिल हैं। दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें