उत्तराखंड : यहां नाबालिग बेटी ने अपनी मां पर उसके प्रेमी से यौन शोषण के लगाए आरोप

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग बेटी ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि मां अपने प्रेमी से बेटी का यौन शोषण करा रही थी। आरोपी महिला बीजेपी की पूर्व नेता बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़ित लड़की की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर) मौसम विभाग ने दी उत्तराखंड में 28 जून तक भारी बारिश की चेतावनी

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला का काफी समय से अपनी पति से विवाद चल रहा था। वहीं, पीड़िता एक महीने से अपने पिता के साथ ही रह रही थी। इस दौरान वो काफी गुमसुम सी था। पिता ने बेटी से इसका कारण पूछा, लेकिन बेटी ने जो बताया उसे सुनकर पिता के होश उड़ गए।

नाबालिग का आरोप है कि उसकी मां ने अपने प्रेमी और अन्य लोगों से उसका यौन शोषण कराया है। पीड़िता की तरफ से पुलिस को तहरीर भी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच की और पीड़िता का मेडिकल कराया। और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि एक अभी भी फरार है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें