TRAIN

उत्तराखंड- (अच्छी खबर) कुमाऊं से इन तीन ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी, देखिए टाइम टेबल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिये 02527/02528 रामनगर-चण्डीगढ़-रामनगर साप्ताहिक विशेष गाड़ी, 05036/05035 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी तथा 05356/05355 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी का संचलन निम्नवत् किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

हयह भी पढ़े 👉ल्द्वानी- बुजुर्ग के पास फोन आया आप का रिचार्ज हो गया है खत्म, और फिर ऐसे लगाया चूना, वो तो भला हो….

02527 रामनगर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2021 तक प्रत्येक सोमवार को रामनगर से 05.35 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 06.14 बजे, पिपलसाना से 06.45 बजे, मुरादाबाद से 07.43 बजे, नजीबाबाद से 09.13 बजे, लक्सर से 09.51 बजे, रूड़की से 10.13 बजे, सहारनपुर से 11.10 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 11.38 बजे तथा अम्बाला कैंट से 12.35 बजे छूटकर चण्डीगढ़ 13.20 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 02528 चण्डीगढ़-रामनगर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2021 तक प्रत्येक सोमवार को चण्डीगढ़ से 16.05 बजे प्रस्थान कर अम्बाला कैंट से 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.36 बजे, सहारनपुर से 18.20 बजे, रूड़की से 19.00 बजे, लक्सर से 19.20 बजे, नजीबाबाद से 20.06 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, पिपलसाना से 22.22 बजे तथा काशीपुर से 22.57 बजे छूटकर रामनगर 23.35 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 05 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जायेगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - (बड़ी खबर) नैनीताल जिले की 6 विधानसभाओं में मतदान शुरू

यह भी पढ़े 👉देहरादून-(बड़ी खबर) CM तीरथ ने मंत्रियों को दिया जिलों का प्रभार, जानिए कौन है आपके जिले का प्रभारी मंत्री

05036 काठगोदाम-दिल्ली विशेष गाड़ी 30 मार्च से 30 अप्रैल, 2021 तक प्रतिदिन काठगोदाम से 09.05 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 09.22 बजे, लालकुआॅ से 09.59 बजे, रूद्रपुर सिटी से 10.20 बजे, बिलासपुर रोड से 10.39 बजे, रामपुर से 11.15 बजे, मुरादाबाद से 12.25 बजे, अमरोहा से 12.54 बजे तथा गाजियाबाद से 14.41 बजे छूटकर दिल्ली 15.25 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05035 दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी 30 मार्च से 30 अप्रैल, 2021 तक प्रतिदिन दिल्ली से 16.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 16.44 बजे, अमरोहा से 18.20 बजे, मुरादाबाद से 19.40 बजे, रामपुर से 20.12 बजे, बिलासपुर रोड से 20.37 बजे, रूद्रपुर सिटी से 20.53 बजे, लालकुआं से 21.33 बजे, हल्द्वानी से 22.11 बजे छूटकर काठगोदाम 22.45 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 09 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 02 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - अति उत्साह में मतदाता ने कर दिया ऐसा काम, कि ले गई पुलिस

यह भी पढ़े 👉देहरादून- (बड़ी खबर) शासन ने होली सहित अन्य त्योहारों के लिए जारी की गाइडलाइन, जान लो नए नियम

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - गिरने लगा मतदान प्रतिशत, 3:00 तक राज्य की सभी लोकसभा में इतने प्रतिशत मतदान

05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी 30 मार्च से 30 अप्रैल, 2021 तक प्रतिदिन रामनगर से 10.10 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 10.38 बजे छूटकर मुरादाबाद 11.45 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 0555 मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी 30 मार्च से 30 अप्रैल, 2021 तक प्रतिदिन मुरादाबाद से 19.10 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 20.25 बजे छूटकर रामनगर 21.00 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी में एसएलआरडी के 01, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 05 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 कोच सहित कुल 07 कोच लगाये जायेगे।

यह भी पढ़े 👉नैनीताल- युवा विधायक संजीव आर्य का क्षेत्र को एक और तोहफा, इस मोटर मार्ग को मिली 1 करोड़ 75 लाख की वित्तीय स्वीकृति

यह भी पढ़े 👉नई दिल्ली- देश के टॉप 50 पुलिस कप्तान में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी का नाम भी, दीजिये बधाई

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments