उत्तराखंड: यहां चार साल की मासूम का अपहरण, पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर किया सकुशल बरामद

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • चार साल की मासूम का अपहरण, पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर किया सकुशल बरामद।

देहरादून- देहरादून पुलिस ने चार साल की बच्ची का अपहरण करने वाले विधी विवादित किशोर को 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया है. पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाईट शनिवार को एक व्यक्ति ने थाना डालनवाला पर पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि घर के पास खेलते हुए उनकी चार साल की बेटी अचानक गायब हो गई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल टीम का गठन कर बच्ची की तलाश शुरू की। गठित टीमों ने सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस के माध्यम से बच्ची की तलाश शुरू की. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, टेंपो स्टैंड्स, धर्मशाला और आश्रम में तलाशी अभियान चलाया गया. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक युवक बच्ची को ले जाता कैद हुआ. जिसकी लास्ट लोकेशन दर्शनलाल चौक के पास मिली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड- बाहर OYO का पोस्टर, अंदर चल रहा था सैक्स रैकेट, तीन लड़के 4 लड़कियां

विधी विवादित किशोर को पुलिस ने संरक्षण में लिया
पुलिस ने पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। कनक चौक के पास से पुलिस ने एक विधी विवादित किशोर को संरक्षण में लेते हुए उसके कब्जे से बच्ची को सकुशल बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किशोर ने बच्ची का अपहरण क्यों किया था।

घटना का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने तत्काल एसओजी, AHTU, स्थानीय पुलिस की 07 अलग-अलग टीमों का गठन किया. साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में बच्ची की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. टीमों द्वारा किए जा रहे तलाशी कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग करते हुए उन्हें जरूरी निर्देश दिए गए। पुलिस टीमों ने सभी संभावित स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, टेंपो स्टैंड्स, धर्मशाला और आश्रम आदि में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस टीम को करीब 300 कैमरों को चेक करने पर एक किशोर की बच्ची को लेकर जाने की फुटेज मिली। बच्ची और किशोर की लास्ट लोकेशन दर्शनलाल चौक के पास मिली। इस आधार पर सभी टीमों के द्वारा पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. सीसीटीवी फुटेज में बच्ची ईसी रोड की तरफ से एक किशोर के साथ पैदल जाती दिखी, दोनों की लोकेशन नालापानी की तरफ भी मिली, जहां रात को उन्होंने आसरा लिया था। आखिरकार पुलिस ने कनक चौक के पास से एक विधि विवादित किशोर को पकड़ते हुए हुए उसके कब्जे से बच्ची को सकुशल छुड़ा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) CITY मजिस्ट्रेट ने की अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ कार्रवाई

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि पूछताछ में आरोपी किशोर ने बताया है वह लोगों को यह बता रहा था कि बच्ची उसकी बहन है।उसने लोगों से पैसे मांग कर खाना खाया था। रात को उन्हें नालापानी में आश्रय मिला। सुबह वह लैंसडाउन चौक की तरफ निकले।इस दौरान एक जगह भंडारा चल रहा था। भंडारे में उन्होंने खाना भी खाया। इसके बाद पुलिस ने पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) CM के प्रयासों से 30 जून 2025 से प्रारंभ होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

थाना डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने आरोपी किशोर के बारे में बड़ा खुलासा किया है।बच्ची को उसके घर के बाहर से ले गए किशोर पर पहले भी इसी तरह की घटना करने का आरोप है।इस किशोर ने अक्टूबर महीने में भी एक आठ साल के बच्चे को अगवा किया था,तब थाना डालनवाला पुलिस ने बच्चे को चंडीगढ़ से ढूंढ निकाला था। बाल आयोग द्वारा किशोर से पूछताछ करने पर जानकारी मिली है कि जिस 04 साल की बच्ची को अगवा किया था, इसे भी चंडीगढ़ ले जाने की साजिश कर रहा था. किशोर देहरादून के नालापानी इलाके के पास रहता है। इसकी गलत हरकतों के कारण परिजनों ने इसको घर से बाहर निकाल दिया था। साथ ही बाल संरक्षण आयोग द्वारा किशोर के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments